अपडेटेड 17 July 2025 at 17:29 IST
Delhi: 'मैं बहुत प्यार करता हूं लेकिन मेरी पत्नी शाकिब के साथ बाइक पर...', अतुल सुभाष की तरह विकास ने VIDEO बनाकर किया सुसाइड
विकास ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उसने तीन से चार मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने जीवन के हालातों और आत्महत्या की वजहों को विस्तार से बताया है।
- भारत
- 3 min read

Vikas Suicide Case: दिल्ली से अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा मामला सामने आया है, जिसमें विकास नाम के युवक ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और फिर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। मंगलवार (15 जुलाई) की रात विकास ने खुद को खत्म कर लिया। जान देने से पहले उसने तीन से चार मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, वीडियो में विकास साफ बता रहे हैं कि वह पूजा से बहुत प्यार करता है। उसने बताया क्यों वो शराब पिता था और उसपर कर्जा भी है। वीडियो में विकास अपनी अंतिम इच्छा भी बताया है।
विकास वीडियो में आगे बताता है कि, 'मैं कर्ज धीरे-धीरे उतर रहा था, हमारी जिंदगी सही चल रही थी, पहले हम रिलेशनशिप में थे फिर उसके बाद हमने शादी कर ली। पर शाकिब के आने के बाद सभी चीज खराब होने लगी, वीडियो में विकास ने बोला है वो मुझे बोलती थी कि तुमने आज तक मुझे क्या दिया है? लेकिन मे पूजा को सब कुछ देता था। लेकिन शाकिब के आने से उसकी लाइफ खराब हो गई। विकास ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो में और भी कई बातों का खुलासा किया।
(मानसिक तनाव से जूझ रहे लोग लें मदद: अगर आप या कोई जानने वाला मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो कृपया 1800-599-0019 नंबर पर संपर्क करें। यह सेवा भारत के 25 राज्यों में निशुल्क उपलब्ध है।)
परिजनों ने पूजा पर लगाए आरोपी
मंगलवार की रात ये घटना हुई और बुधवार की सुबह जब लड़का दूसरे फ्लोर पर गया तो कमरा बंद था, फिर गेट को बाहर से खोलकर तोड़ा गया। तो देखा विकास पंखे से लटका हुआ था, इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। फिलहाल इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। वहीं, परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं की पूजा की वजह से उनके विकास की जान गई है। विकास का बच्चा भी अपनी मां पूजा के साथ नहीं रहना चाहता है, हम चाहते हैं कि हमें इंसाफ मिले और जिसकी लापरवाही से यह सब हुआ उस पर कार्रवाई की जाए।
शाकिब और पूजा का रिश्ता मुझे नहीं पता- मृतक की मां
मृतक विकास की मां ने बताया मेरे बेटे की जान पूजा ने ली है। मेरा बेटा कभी ऐसा नहीं कर सकता है। पूजा हर छोटी छोटी बात पर मेरे बेटे विकास से झगड़ा करती थी, अभी भी कई महीनों से मेरे बेटे से झगड़ा करके अपने घर गई हुई थी, मुझे इंसाफ चाहिए पूजा को सजा होनी चाहिए और मेरे बेटे का बच्चा हमारे पास रहना चाहिए। शाकिब और पूजा के बीच क्या संबंध है मैं नही जानती हूं। विकास की बहन ने कहा की पूजा हर छोटी बात पर विकास से लड़ा करती थी। विकास मुझे कई सारी बातें बता चुका था।
वीडियो में, विकास ने आरोप लगाया कि वह कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था और इसी दौरान उसकी पत्नी अपने चार साल के बच्चे को लेकर चली गई। पत्नी पूजा पर उन्हें शक हुए लेकिन वो बोलती थी कि रेपिडो है लेकिन वो शाकिब नाम के एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाती थी। विकास ने दावा किया कि इस स्थिति ने उसके मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित है, जिसके कारण उसने सुसाइड करने का फैसला लिया। यह मामला सिर्फ आत्महत्या का नहीं, बल्कि एक टूटते हुए रिश्ते, भावनात्मक पीड़ा और संभावित धोखे का भी है। सच क्या है, इसका फैसला जांच के बाद ही होगा। फिलहाल परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 17:25 IST