अपडेटेड 16 March 2024 at 08:51 IST
साउथ ग्रुप से कनेक्शन, 100 करोड़ रुपए रिश्वत का आरोप...जानिए के कविता गिरफ्तारी की Inside Story
एक वीडियो सामने आया है जिसमें भाई केटीआर के कविता के खिलाफ ईडी कार्रवाई की मुखालफत करते नजर आ रहे हैं।

BRS K Kavitha Arrest: रिपब्लिक टीवी ने बीआरएस एमएलसी के कविता के आवास के अंदर की फुटेज हासिल की है, जिसमें केटी रामा राव को ईडी अधिकारियों की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है। इसमें दिख रहा कि जैसे ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता को गिरफ्तार किया, जांच एजेंसी के अधिकारियों और बीआरएस नेता और कविता के भाई केटी रामा राव के बीच तीखी बहस छिड़ गई।
बीआरएस एमएलसी के कविता के आवास के अंदर का वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जानबूझकर ईडी अधिकारियों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। देर रात कविता दिल्ली पहुंची। उन पर 100 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है।
ईडी ने के कविता को क्यों गिरफ्तार किया है?
ईडी ने बीआरएस नेता के कविता को हैदराबाद में गिरफ्तार किया और दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया। एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह हैदराबाद में नेता के परिसरों पर छापा मारा और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने दावा किया कि कविता को गिरफ्तार कर लिया गया और रात 8.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम "पूर्व नियोजित" था और कहा कि वे इसका विरोध करेंगे।
Advertisement
साउथ ग्रुप लॉबी से जुड़े तार
प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया था कि कविता शराब व्यापारियों की "साउथ ग्रुप" लॉबी से जुड़ी हुई थी, जो 2021-22 के लिए (अब समाप्त हो चुकी) दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के तहत एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर को "साउथ ग्रुप" (कथित तौर पर सरथ रेड्डी, कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी। आम आदमी पार्टी के नेता।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 07:13 IST