अपडेटेड 26 June 2024 at 21:14 IST
VIDEO: बंडारू दत्तात्रेय की पोतियों ने जीता पीएम मोदी का दिल, कविता सुनकर गदगद हुए PM ने लगाया गले
आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलने ऐसे ही दो मेहमान आए जिन्हें देखकर पीएम बहुत खुश नजर आए।
- भारत
- 2 min read

Two special guests came to meet PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों को प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। चाहे वो 15 अगस्त की परेड के बाद बच्चों के बीच जाना हो या गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों के साथ फोटो खिंचाना, पीएम हमेशा ही बच्चों को खूब दुलार करते हुए दिखाई देते हैं।
आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलने ऐसे ही दो मेहमान आए जिन्हें देखकर पीएम बहुत खुश नजर आए। ये दो खास मेहमान थी दो बच्चियां। दोनों बच्चियां जैसे ही पीएम मोदी के पास पहुंची उन्होंने बच्चियों को अपने पास बुलाया और दुलार किया। दोनों बच्चियों ने पीएम को कविता भी सुनाई जिसे सुनकर पीएम बहुत खुश दिखाई दिए और बच्चियों तो आशीर्वाद भी दिया।
कौन हैं पीएम मोदी की खास मेहमान?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने आज दो खास मेहमान आईं वो हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पोतियां हैं। पीएम मोदी दोनों बच्चियों को अपने पास बुलाते हैं फिर बच्चियां पीएम को कविता सुनाती हैं। बच्चियों का पीएम मोदी से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
Advertisement
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी ने दोनों बच्चियों से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 June 2024 at 21:14 IST