Published 12:15 IST, October 15th 2024
उपराष्ट्रपति धनखड़ मेघालय और असम का करेंगे दौरा, जानें पूरी जानकारी
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि धनखड़ न्यू शिलांग के मावदियांगदियांग में मेघालय कौशल एवं नवाचार केंद्र की आधारशिला रखेंगे।
Vice President Jagdeep Dhankhar | Image:
X@VPIndia
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार से असम और मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि धनखड़ न्यू शिलांग के मावदियांगदियांग में मेघालय कौशल एवं नवाचार केंद्र की आधारशिला रखेंगे तथा मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि…
उनका आईटी पार्क और राजभवन शिलांग जाने तथा मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:16 IST, October 15th 2024