अपडेटेड 27 June 2023 at 21:37 IST
विहिप नेता Milind Parande बोले-हिन्दुओं को अपशब्द कहकर कोई भारतीय राजनीति में अब सफल नहीं हो सकता
Vishwa Hindu Parishad के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि अब हिन्दुओं के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर देश की राजनीति में कोई सफल नहीं हो सकता।
- भारत
- 2 min read

Milind Parande News : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के महामंत्री मिलिंद परांडे ने मंगलवार को कहा कि अब हिन्दुओं के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर देश की राजनीति में कोई सफल नहीं हो सकता, क्योंकि राम जन्मभूमि आंदोलन के बाद समाज का सबसे बड़ा यह वर्ग जागृत हुआ है और राजनीति के केंद्र बिन्दु में आ गया है।
नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सम्मेलन कक्ष में देश भर के मंदिरों को एक मंच पर लाने के प्रयास के तहत आरंभ किए गए ‘जानें अपने मंदिर’ नामक एक उपक्रम की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में परांडे ने यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘यह मंदिरों का महत्व है। राम जन्मभूमि आंदोलन के पहले इस देश में हिन्दू को भी गाली देकर देश में सफल राजनीति की जा सकती थी, लेकिन राम मंदिर आंदोलन ने यह बदल दिया। आज राम जन्मभूमि आंदोलन का परिणाम है कि हिन्दू को गाली देकर कोई राजनीति में सफल नहीं हो सकता है। हिन्दु जागृत हुआ है और वह केंद्र बिन्दु बना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास का स्मरण करना अच्छी बात है, लेकिन अगर हम इतिहास से कुछ सीखेंगे नहीं तो हमारा भूगोल भी बदल जाएगा और इसके बारे में हमें बहुत गंभीरता से सोचना होगा।
Advertisement
मंदिरों पर सरकारों के नियंत्रण का मुद्दा उठाते हुए परांडे ने इसे हिन्दू समाज के साथ पक्षपात करार दिया और दावा किया कि देश में एक भी चर्च या मस्जिद सरकारी नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दू समाज को इसके बारे में सोचना ही चाहिए।’’
इस अवसर पर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य विप्लब देब ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के बाद वामपंथियों ने सनातन धर्म को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘जिसने भी सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, वे सभी खत्म हो गए और यही हाल वामपंथियों का हुआ है।’’ अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद स्वामी ने मंदिरों की अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डाला और दावा किया कि देश की दो लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था सिर्फ मंदिरों से ही है।
यह भी पढ़ें : Rain Diseases: बारिश की बूंदों के साथ घर आती हैं ये गंभीर बीमारियां, इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करें बचाव
उन्होंने कहा कि देश भर के मंदिरों से 35 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है। इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान बबीता फोगाट भी मौजूद थीं।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 27 June 2023 at 21:37 IST