अपडेटेड 30 November 2024 at 13:12 IST

कैदियों से भरी गाड़ी बीच रास्ते में बंद, पुलिस के हाथ-पैर फूले फिर... धक्का लगाकर किया चालू: VIDEO

हाथरस जिले में एक अजीब घटना सामने आई, मिली जानकारी के मुताबिक कैदियों से भरी एक गाड़ी बीच रास्ते में अचानक बंद हो गई।

Follow : Google News Icon  

हाथरस जिले में एक अजीब घटना सामने आई, कुछ लोगों को हो सकता है ये खबर सुनकर हंसी भी आ जाए, मिली जानकारी के मुताबिक कैदियों से भरी एक गाड़ी बीच रास्ते में अचानक बंद हो गई। यह गाड़ी अलीगढ़ जेल से कैदियों को लेकर हाथरस न्यायालय की पेशी के लिए आ रही थी। गाड़ी के रुकने से वैन में सवार सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए, क्योंकि वे इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे। क्योंकि कैदी गाड़ी से अंदर थे ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो कैदी को बाहर नहीं निकाला जा सकता है वहीं एक जगह काफी देर तक गाड़ी खड़ी रहने से पुलिसकर्मियों की टेंशन बढ़ गई।

सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस फोर्स ने जैसे तैसे गाड़ी को धक्का लगाकर स्टार्ट किया और उसे सुरक्षित रूप से न्यायालय के गेट तक पहुंचाया। पुलिस की तत्परता से यह मामला जल्द सुलझा लिया गया। 

कैदी सवार गाड़ी खराब होने से चिंता 

पुलिस फोर्स ने धक्का मारकर जैसे तैसे कैदियों से भरी इस गाड़ी को स्टार्ट किया और उसे कोर्ट के गेट तक पहुंचाया। हाथरस को जिला बने 27 साल हो चुके हैं, यहां फिलहाल जेल नहीं बनी है। ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच रोजाना कैदियों को अलीगढ़ से न्यायालय में लाया जाता है और फिर अलीगढ़ जेल भेजा जाता है।

आज कैदियों से भरी गाड़ी जब न्यायालय आ रही थी तो बीच रास्ते में यह गाड़ी खराब हो गई। इसमें कैदी सवार थे। किसी भी तरह की कोई घटना न हो जाए यह सोचकर पुलिसकर्मी चिंता में पड़ गए। आनन-फानन में कैदियों से भरी गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। 

Advertisement

कैदियों को नहीं निकाला गाड़ी से बाहर 

काफी देर स्टार्ट नहीं हुई गाड़ी वहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया। चालक ने काफी कोशिश की, लेकिन जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो पुलिसकर्मियों ने इस गाड़ी में धक्का लगाया। सुरक्षा की दृष्टि से कैदियों को बाहर नहीं उतरा गया। काफी देर बाद गाड़ी स्टार्ट हुई और जैसे-तैसे इसे न्यायालय के गेट तक पहुंचाया गया। कुछ पुलिस कर्मियों का कहना था कि यह गाड़ी कुछ दिन पहले ही आई है। आखिर यह एकाएक बंद कैसे हो गई, यह भी अचरज की बात है। 

यह भी पढ़ें: Rule Change: नवंबर खत्म... 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे ये 5 बड़े बदलाव; हर घर और जेब पर पड़ेगा असर !

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 November 2024 at 08:10 IST