sb.scorecardresearch

Published 22:10 IST, October 6th 2024

असम में अवैध संबंध के कारण सब्जी विक्रेता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Assam News: गुवाहाटी में एक सरकारी चालक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के कारण एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
murdered
murdered | Image: PTI/representative

Assam News: गुवाहाटी में एक सरकारी चालक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के कारण एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा कि घटना बृहस्पतिवार रात को हुई और आरोपी ने इसे सड़क दुर्घटना का मामला बताने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "जांच के दौरान पाया गया कि यद्यपि यह घटना शुरू में एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हुई थी लेकिन वास्तव में यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी।"

बराह ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में प्रयुक्त सरकारी वाहन भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी एक सरकारी कार्यालय में चालक के रूप में काम करता है और उसने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के कारण फल एवं सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी।

बराह ने बताया कि मृतक की पहचान तैबुद्दीन अहमद (35) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: रोहतास में 6 तो कटिहार में 4 बच्चों की डूबने से मौत, CM नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान
 

Updated 22:11 IST, October 6th 2024