अपडेटेड 12 January 2026 at 12:49 IST
RAC का झंझट खत्म, सिर्फ कन्फर्म टिकट पर होगी यात्रा, स्पीड और रूट से लेकर किराए तक, जानें Vande Bharat Sleeper ट्रेन की हर डिटेल
भारतीय रेलवे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत बहुत जल्द करने वाला है। पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें। जानतें हैं इस ट्रेन में क्या-क्या होगी सुविधा और किराए से लेकर हर डिटेल
- भारत
- 3 min read

ट्रेन से सफर करने वालों यात्रियों को बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। भारतीय रेलवे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत बहुत जल्द करने वाला है। इस एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए लंबी दूरी यात्रा करने वालों को शानदार और बेहतरीन सुविधा मिलने वाली है। अगले कुछ दिनों में यह पटरी पर दौड़ेगी और यात्रियों को पूरी तरह नया और प्रीमियम अनुभव देगी। इस ट्रेन में RAC की सुविधा नहीं होगी, केवल कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर पाएंगे। आईए जानते हैं इस ट्रेन की स्पीड, रूट से लेकर किराए तक की हर डिटेल
रेल मंत्रालय के अनुसार, 17 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली Vande Bharat Sleeper Train को हरी झंडी दिखा सकते हैं। पहला रूट हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी (कामाख्या) होगा जो पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत को जोड़ेगा और तेज,आरामदायक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 16 कोच वाली होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंटीरियर डिजाइन किसी 5 स्टार Airplane की तरह किया गया है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होगी ये सुविधा
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बायो-वैक्यूम सिस्टम से लेकर फर्स्ट एसी कोच में शावर क्यूबिकल जैसी शानदार और बेहतरीन सुविधाएं दी गई है। इसके अलावा, टच-फ्री फिटिंग्स जैसी सुविधा भी मौजूद है। कहा जा रहा है कि ऐसी सुविधा हवाई जहाज में भी मिलती है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश की एक ऐसी ट्रेन होने वाली है जो फुली ऑटोमेटिक ट्रेन है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की रहने वाली है। ट्रेन में जीएफआरपी पैनल और सेंसर जैसी तमाम सुविधाएं दी गई है। इससे पहले फुली ऑटोमैटिक सुविधा किसी आने ट्रेन में नहीं थी।
सिर्फ कन्फर्म टिकट पर होगी यात्रा
इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें केवल कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। न तो RAC (Reservation Against Cancellation) की सुविधा होगी और न ही वेटिंग लिस्ट। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बुकिंग शुरू होते ही जितनी बर्थ उपलब्ध होंगी, उतनी ही टिकट बेची जाएंगी। अगर बर्थ उपलब्ध नहीं हुई तो टिकट बुक ही नहीं होगा। इससे यात्रियों को पहले से पूरी तरह पक्की सीट की गारंटी मिलेगी और कोई अनिश्चितता नहीं रहेगी।
Advertisement
इतना होगा किराया
बात किराये की करें तो ये यह राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ी महंगी होगी। वंदे भारत स्लीपर का किराया प्रीमियम रखा गया है। न्यूनतम चार्जेबल दूरी 400 किलोमीटर तय की गई है, भले ही यात्री उससे कम सफर करें। 3AC के लिए प्रति किलोमीटर 2.40 रुपये 2AC के लिए 3.10 रुपये और 1AC के लिए 3.80 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा GST अलग से लगेगा। उदाहरण के लिए हावड़ा-गुवाहाटी रूट (लगभग 1000 किमी) पर किराया लगभग 2300 रुपये (3AC), 3000 रुपये (2AC) और 3600 रुपये (1AC) के आसपास रहेगा।
16 कोच वाली होगी ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भी अन्य ट्रेनों की तरह महिलाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा होगा। साथ ही कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास कोटा भी होगा। ट्रेन इमरजेंसी टॉक-बैक, CCTV और आधुनिक सैनिटेशन टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं लेस होगी। यह पूरी तरह एयर-कंडीशन्ड 16 कोच वाली ट्रेन है, जिसमें 11 थर्ड AC, 4 सेकंड AC और 1 फर्स्ट AC कोच शामिल हैं। कुल क्षमता लगभग 823 यात्री।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 12:49 IST