अपडेटेड 6 August 2025 at 11:27 IST
Uttarkashi Cloudburst: CM धामी हालात का जायजा लेने पहुंचे धराली गांव, PM मोदी ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर की बात; लापता लोगों की तलाश जारी
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद CM धामी हालात का जायजा लेने धराली गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों संग बैठक भी की। जानें अब धराली में कैसे हैं हालात..
- भारत
- 4 min read

Uttarkashi Cloudburst Update: उत्तरकाशी के धराली गांव में कुदरत ने ऐसा कोहराम मचाया कि हर तबाही ही तबाही नजर आ रही है। मंगलवार को बादल फटने से धराली गांव बाढ़ की चपेट में आ गया। कुछ ही मिनटों में देखते-देखते ही एक सुंदर बस्ती तबाह हो गई। घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग लापता है। लोगों की तालाश के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच हालात का जायजा लेने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे।
उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर को अचानक बादल फटने की घटना से कोहराम मच गया। देखते ही देखते पूरा गांव तबाह हो गया। कुदरत का कहर ऐसा था कि शांत पहाड़ में हर तरफ से चीख-पुकार की आवाज आने लगी। ये आपदा मंगलवार (5 अगस्त) को दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर आई। बादल फटने से पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया। सीएम धामी घटना के तुरंत बाद से पल-पल हर अपडेट की जानकारी ले रहे हैं। बुधवार को हालात का जायजा लेने वे धराली गांव पहुंचे।
CM धामी धराली गांव पहुंचे
CM धामी धराली गांव पहुंचकर प्रभावित इलाकों का दौर किया और स्थानीय अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अभी जो आपदा कल यहां आई है उसमें हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही हैं और सेना के लोग भी काम कर रहे हैं। बचाव अभियान में ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोगों सहित सभी लोग बचाव कार्य में लगे हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया। तलाशी और बचाव अभियान जारी है।
CM धामी ने बताया धराली में अब कैसे हैं हालात
मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़कें और कुछ पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। हम सभी को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयासरत हैं। मैं हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज भी बचाव अभियान का विवरण लिया।
Advertisement
PM मोदी ने सीएम धामी से फोन पर की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने भी सीएम धामी से फोन पर बात की है और ताजा हालात की जानकारी ली। उत्तराखंड CMO ने बताया कि PM मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है।
सीएम धामी ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 11:08 IST