अपडेटेड 11 August 2025 at 09:51 IST

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी, कई इलाकों में भारी भूस्खलन से सड़कें जाम, IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड के कई जिलों में IMD ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में आज स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं, बारिश की वजह से धराली में रेस्क्यू कार्यों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं ।

Follow : Google News Icon  
Uttarakhand Cloudburst
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट | Image: ANI

पहाड़ों में भारी बारिश का दौर जारी है। बाढ़ और भूस्खलन से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, कई इलाकों में पहाड़ों से लगातार मलबा गिर रहा है, जिसकी वजह से गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। धराली और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी चल रहा है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है।


भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक,आज बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर, और चंपावत मे भारी बारिश की संभावना है। वहीं, राजधानी देहरादून में देर रात से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है।

इन जिलों में आज स्कूल बंद

मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी की है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून और बागेश्वर में सोमवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद मशीनरी और राहत सामग्री की सुगम आवाजाही के लिए उत्तरकाशी को हर्षिल से जोड़ने वाले पुल का पुनर्निर्माण किया गया है। धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। अब तक 1300 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है, जिससे रेस्क्यू कार्यों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं ।

Advertisement

भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ इन स्थानों पर अवरुद्ध है।

  •  कमेडा गौचर स्लाइडिंग पर लगातार मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है।
  •  बद्रीश होटल उमट्टा के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है।
  • नंदप्रयाग चमोली में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग बंद है।
  •  गोविंदघाट से 3 किलोमीटर पहले टय्या पुल के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है।
  • कर्णप्रयाग थराली मार्ग सिमली प्रयागराज होटल के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध 
  • मंडल-चोपता मार्ग मंडल से चोपता की ओर लगभग 10 किलोमीटर आगे अवरुद्ध है।
     

IMD ने भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। 13 अगस्त को भी कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। स्थानीय लोग और पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: मसूरी के मॉल रोड में हादसा, बेकाबू जीप ने दो महिलाओं को रौंदा

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 09:42 IST