sb.scorecardresearch

Published 22:34 IST, September 25th 2024

उत्तराखंड: कार के खाई में गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, 14 घायल

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौरीकुंड के समीप बुधवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गए ।

Follow: Google News Icon
  • share
Man ends life
Death | Image: PTI

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौरीकुंड के समीप बुधवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गए ।

पुलिस ने बताया कि सुबह दस बजे हुए हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमों ने बचाव एवं राहत कार्य चलाया । आठ घायलों को उपचार के लिए सोनप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायल छह अन्य को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया ।

हादसे के समय वाहन में 15 श्रद्धालु सवार थे जिनमें से एक का शव बाद में खोजबीन के दौरान मुनकटिया के पास मंदाकिनी नदी से बरामद किया गया । मृतक की पहचान कोलकाता निवासी सुनील दास (68) के रूप में हुई ।

श्रद्धालुओं में से 10 कोलकाता के रहने वाले हैं जबकि चार अन्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या तथा एक दिल्ली का रहने वाला है । ये सभी केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे ।

इसे भी पढ़ें: CM की कुर्सी संभालते ही आतिशी ने दिल्ली वालों को दिया तोहफा

Updated 22:34 IST, September 25th 2024