अपडेटेड 29 July 2024 at 17:02 IST
उत्तराखंड: एसडीआरएफ ने बूढ़ा केदार में फंसे 21 कांवड़ियों को बचाया
भारी बारिश के बीच टिहरी जिले के बूढ़ा केदार क्षेत्र में भटक गए 21 कावड़ियों को राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
- भारत
- 1 min read

Uttarakhand News: भारी बारिश के बीच टिहरी जिले के बूढ़ा केदार क्षेत्र में भटक गए 21 कावड़ियों को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात नौ बजे के आसपास बूढ़ा केदार क्षेत्र में 21 कावड़ियों के एक समूह के गंगोत्री से लौटते समय रास्ता भटकने की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल, उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ के एक दल को रवाना किया गया।
Advertisement
एसडीआरएफ की टीम को कांवड़िए बूढ़ा केदार से करीब तीन किलोमीटर दूर झाला नामक स्थान पर फंसे मिले। इलाके में सड़कों की हालत खराब होने के कारण एसडीआरएफ की टीम वहां पैदल ही पहुंची। टीम सुबह छह बजे सभी 21 कावड़ियों को भारी बारिश के बीच दुर्गम पहाड़ी मार्ग और उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकालकर ले आई।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 17:02 IST