sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:36 IST, July 11th 2024

Uttarakhand: बद्रीनाथ राजमार्ग में जाम की स्थिति, श्रद्धालुओें को लेकर जा रहे वाहनों को रोका

पुलिस ने श्रद्धालुओें को लेकर जा रहे वाहनों को चमोली और कर्णप्रयाग के बीच रोक दिया, जिससे लंगासू थाने के निकट जाम जैसी स्थिति बन गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
Uttarakhand news Jam situation on Badrinath highway vehicles carrying devotees stopped
बद्रीनाथ राजमार्ग में जाम की स्थिति | Image: PTI

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोगीधारा में हुए भूस्खलन के कारण पिछले तीन दिन से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरूद्ध होने से हिमालयी धाम तथा हेमकुंड सहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने श्रद्धालुओें को लेकर जा रहे वाहनों को चमोली और कर्णप्रयाग के बीच रोक दिया, जिससे लंगासू थाने के निकट जाम जैसी स्थिति बन गयी।

अधिकारियों ने बताया कि…

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मी जोगीधारा में मलबे के ढेर को पार करने में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं जबकि वाहनों में यात्रा करने वाले लोग लंगासू थानक्षेत्र के मुख्य मार्ग पर आवाजाही शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

राजमार्ग के अवरूद्ध होने के कारण बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के लिए दूरस्थ स्थानों पर गए चुनावकर्मियों को भी गोपेश्वर लौटने में भी दिक्कत हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि चुनावकर्मी द्रोणागिरी, जुम्मा और कोशा जैसे दूरस्थ मतदान केंद्रों से मतदान उपकरणों और सामग्री के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए गोपेश्वर लौटे।

चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) सड़क पर पड़े मलबे को साफ करने में जुटा है हालांकि, पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण सफाई के कार्य में दिक्कत आ रही है। वहीं मानसून शुरू होते ही भूस्खलन के कारण मार्गो के अवरूद्ध होने से धामों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आयी है। बुधवार को बद्रीनाथ धाम में केवल 400 श्रद्धालुओं ने ही दर्शन किए जबकि मानसून से पहले रोजाना हजारों की संख्या में तीर्थयात्री आ रहे थे।

ये भी पढ़ें - Gaurav Bakshi: गोवा पुलिस ने एक्टर गौरव बख्शी को किया गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 20:36 IST, July 11th 2024