अपडेटेड 11 February 2024 at 16:31 IST

हल्द्वानी हिंसा में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, करीब 100 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू

हल्द्वानी हिंसा मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। करीब 100 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Follow : Google News Icon  
​​Haldwani Violence Updates
हल्द्वानी हिंसा | Image: ANI

Haldwani News Update: हल्द्वानी हिंसा मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। करीब 100 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

8 फरवरी को हिंसा की रात में अंधेरे का फायदा उठाकर कई उपद्रवी हल्द्वानी छोड़कर दूसरे राज्यों में चले गए। अब पुलिस की करीब 10 टीम फरार हुए उपद्रवियों की तलाश में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद, बरेली और दूसरे राज्यों में भी उनकी तलाश कर रही है।

उपद्रवियों की तलाश में खाक छान रही पुलिस

पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल वीडियो और जांच के आधार पर उपद्रवियों की खाक छान रही है। उपद्रवियों को वीडियो और जांच आधार पर उनके घर से निकालकर गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को पता चला है कि कई उपद्रवी हिंसा वाली रात ही हिंसा करने के बाद हल्द्वानी छोड़कर जा चुके हैं ।

हल्द्वानी का रोहिंग्या कनेक्शन...

हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हिंसा से अब कथित तौर पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी कनेक्शन जुड़ने लगा है। सामने आया है कि जिस इलाके में 8 फरवरी को हिंसा हुई थी, वहां बड़ी संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोग रहते हैं। सूत्रों ने बताया है कि फिलहाल हल्द्वानी दंगे में इन लोगों की भूमिका की जांच का जा रही है।

Advertisement

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बनभूलपुरा में तकरीबन 5 हजार के आसपास रोहिंग्या मुस्लिम, बांग्लादेशी और बाहरी लोग रहते हैं। पुलिस को कुछ इनपुट मुखबिरों से मिले हैं कि उपद्रव के दिन कुछ लोग बनभूलपुरा के बाहरी इलाके में रेलवे लाइन के आसपास की झुग्गियों से दंगाइयों के के झुंड के बीच देखे गए थे, जहां पर रोहिंग्या मुस्लिम आबादी रहती है।

संदिग्धों के रिकॉर्ड को ट्रैक कर रही पुलिस

सूत्रों के मुताबिक, दंगे में रोहिंग्या मुस्लिम और अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों की भूमिका की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्धों के रिकॉर्ड को ट्रैक कर रही है।

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 February 2024 at 11:03 IST