अपडेटेड 8 August 2024 at 17:22 IST

UP: थूक लगाकर मसाज करने वाला यूसुफ गिरफ्तार, दुकान पर चला बुलडोजर... VIDEO वायरल होने पर मचा था बवाल

पुलिस ने सैलून संचालक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसकी दुकान पर भी बुलडोजर चल गया है।

Follow : Google News Icon  
Massage with saliva viral video
थूक लगाकर मसाज करता था यूसुफ | Image: X

Massage with Spit Viral Video: खाने-पीने की चीजों में थूक लगाकर बनाने के मामले कई बार तूल पकड़ चुके हैं। अब एक सैलून में थूक लगाकर मसाज करने का मामला सुर्खियों में आया है। युसूफ नाम का एक सैलून संचालक थूक लगाकर मसाज करता था। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद युसूफ के खिलाफ पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया।

पुलिस ने सैलून संचालक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसकी दुकान पर भी बुलडोजर चल गया है।

थूक लगाकर मसाज करते वीडियो हुआ वायरल

मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तालग्राम का है। सोशल मीडिया पर बीते दिन से कन्नौज के एक सैलून संचालक मोहम्मद युसूफ का वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वह अपने ग्राहकों के थूक लगाकर मसाज करता नजर आ रहा था।  वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, हालांकि ये वायरल बीते एक-दो दिन से हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा गया कि यूनुस हाथ में थूक लगाकर कुर्सी पर बैठे शख्स की मसाज कर रहा था। इस दौरान ग्राहक की आंखें बंद थीं, जिसका युसूफ ने फायदा उठाया। वीडियो में साफ तौर पर देखने मिला कि किस तरह सैलून संचालक बार-बार अपनी हथेली पर थूकता और फिर उससे कस्टमर की मसाज करता। उसने थूक लगाकर मसाज करते हुए वीडियो भी बनाया, जो वायरल हो रहा है।

Advertisement

एक्शन लेने की उठी मांग

वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर हंगामा मच गया। हिंदू संगठनों ने इस पर एक्शन लेने की मांग की। वहीं, BJP के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने इसे 'थूक जिहाद' बताते हुए पुलिस से कार्रवाई करने को कहा।

पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युसूफ की तलाश शुरू कर दी। गुरुवार (8 अगस्त) को उसकी गिरफ्तारी हुई। साथ ही उसकी दुकान पर बुलडोजर भी चलाया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी युसूफ ने सरकारी जमीन पर खोखा रखकर उसमें दुकान खोल ली थी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सावधान! रात में अकेली ना निकलें औरतें, घूम रहे 3 साइको किलर; 14 माह में 10 महिलाओं के कत्ल से सनसनी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 17:22 IST