अपडेटेड 6 January 2026 at 23:40 IST

अंडरपास में एक के पीछे एक SUV, लगातार बजते हूटर और गाड़ी की छत पर रईसजादे...कानपुर में अमीरजादों ने काटा हुड़दंग, VIDEO वायरल

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अमीरजादों ने सड़क पर खुलेआम हुड़दंग मचाया जिसका वीडियो भी सामने आया है। उन्हें गाड़ियों की छत पर खड़े होकर नाचते और स्टंट करते देखा जा सकता है।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अमीरजादों ने सड़क पर खुलेआम हुड़दंग मचाया जिसका वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुछ कार सवार युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। 

सामने आई जानकारी की माने तो, ये घटना कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती अंडरपास की बताई जा रही है जहां कुछ कार सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। वायरल हो रहे वीडियो में उन लोगों को गाड़ियों की छत पर खड़े होकर नाचते और स्टंट करते देखा जा सकता है। 

कानपुर में अमीरजादों ने मचाया हुड़दंग 

इन अमीरजादों को गाड़ी में तेज हूटर बजाते देखा गया। इतना ही नहीं, उन्होंने तेज आवाज में गाने भी बजाए और अपनी इस हरकत से सड़क पर जाम लगा दिया। खुलेआम सड़क पर हुड़दंग मचाने और कार पर खड़े होकर स्टंट करने का ये वीडियो कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में दीपू चौहान ढाबे के पास बने अंडरपास का बताया जा रहा है। इन युवकों को जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है।

Advertisement

कानपुर पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान 

सोशल मीडिया पर तेजी से इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे इन युवकों को बिल्कुल भी पुलिस का डर नहीं है और ये खुलकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। अब वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है। इस मामले में कानपुर पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार का बयान भी सामने आया है।

उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना 5 जनवरी की रात 12 बजे की है। वीडियो में जिस आदमी की पहचान हुई है, उसका नाम हर्ष यादव है। वो जन्मदिन मनाने के नाम पर अंडरपास के नीचे एक के बाद एक गाड़ी खड़ी करके हूटर बजाने लगे और तेज आवाज में गाने चला दिए जिससे ट्रैफिक जाम लग गया। मामले में कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘मैं केवल 15 साल की थी, मेरा शोषण…’; मलेशियाई प्रिंस से जबरन कराई गई शादी, सालों बाद मॉडल के खुलासे से मचा हड़कंप

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 23:06 IST