sb.scorecardresearch

Published 18:09 IST, September 14th 2024

जिन्होंने वोट दिया वो ठगा महसूस...', अखिलेश के माफिया-मठाधीश वाले बयान पर योगी के मंत्री का पलटवार

UP News: अखिलेश यादव ने कथित तौर पर मठाधीशों की तुलना माफियाओं से की है। अब मैनपुरी पहुंचे पर्यटन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सपा नेता पर पटलवार किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Yogi minister counterattacks on Akhilesh Yadav
अखिलेश के माफिया-मठाधीश वाले बयान पर योगी के मंत्री का पलटवार | Image: Republic

UP News: अखिलेश यादव के माफिया-मठाधीश वाले बयान पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी नेता एक के बाद एक अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं। अखिलेश यादव ने यह बयान देकर एक बड़े और लंबे चलने वाले विवाद को जन्म दे दिया है। अब मैनपुरी पहुंचे पर्यटन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सपा नेता पर पटलवार किया है। अखिलेश यादव ने कथित तौर पर मठाधीशों की तुलना माफियाओं से की है। इसको लेकर बीजेपी नेता भड़के हुए हैं।

पर्यटन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सपा पर जमकर निशाना साधा। जब उनसे अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वोले बयाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह लोग सत्ता से बाहर है। देश की जनता ने तीसरी बार देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथ सौंपी है। सत्ता से बाहर होने के बाद यह लोग परेशान है। कुछ भी बोले जा रहे हैं। उन्होंने सपा को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि इन्हें वोट देने वाले लोग अब खुदको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

माफिया की कब्र पर फातिया पढ़ने वाले लोग- ब्रजेश पाठक

इससे पहले अखिलेश यादव पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी करार हमला बोला था। उन्होंने अखिलेश को माफिया की कब्र पर फातिया पढ़ने वाले लोग बताया था। अखिलेश यादव को जवाब देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा था- 'अखिलेश यादव को मठ मंदिर और माफिया में फर्क नहीं पता। वो लोग माफिया की कब्र पर फातिया पढ़ने वाले लोग हैं। सपा के डीएनए में अपराध और माफिया है।' डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा की सरकार जब जब आई अपराधी-माफिया संरक्षण पाते रहे हैं, हमारी सरकार में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

अखिलेश यादव सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर कहा था कि BJP ने उत्तर प्रदेश को फर्जी मुठभेड़ों की राजधानी बना दिया है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर को लेकर के झूठी कहानी पढ़ी जा रही है। झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं। रात में उठाकर मार दिया। सरकार की होशियारी देखिए चप्पल में एनकाउंटर हो रहा है। अखिलेश ने आरोप लगाए कि, 'उत्तर प्रदेश में कई मुठभेड़ों पर उंगलियां उठ रही हैं। सरकार ने कई मुठभेड़ों में PDA परिवारों के लोगों को निशाना बनाया है।' इसी दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है। इसी टिप्पणी पर अब सियासी हंगामा हो रहा है।

ये भी पढ़ें: US Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव में अंतरिक्ष से वोट डालेंगे सुनीता विलियम्स और बुच, आखिर कैसे?

Updated 18:09 IST, September 14th 2024