अपडेटेड 2 August 2024 at 22:42 IST

अयोध्या गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोइद खान पर कसा शिकंजा, बिल्डिंग पर चल सकता है 'योगी का बुलडोजर'

गैंगरेप पीड़िता की मां ने सीएम योगी के आवास पर उनसे मुलाकात कर अपना दर्द साझा किया। इस मुलाकात के बाद सीएम ने पीड़ित परिवार को कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Follow : Google News Icon  
cm yogi adityanath
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: UP Vidhan Sabha

अयोध्या के पूरा कलंदर थाना के भदरसा में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में यूपी की योगी सरकार एक्शन में आ चुकी है। इस गैंगरेप की जानकारी सामने आते ही पीड़ित नाबालिग की मां ने सीएम योगी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सोहावल के एसडीएम राजस्व कर्मियों के साथ भदरसा गांव पहुंचे हैं। एसडीएम की टीम ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी मोइद खान की जमीनों की पैमाइश की है। आपको बता दें कि पीड़त की मां को सीएम योगी न्याय का आश्वासन दे चुके हैं। ऐसे में अगर आरोपी का मकान अवैध ढंग से बना मिला तो इस पर बुलडोजर एक्शन लिया जा सकता है।


शुक्रवार (2 अगस्त) को गैंगरेप पीड़िता की मां ने सीएम योगी के आवास पर उनसे मुलाकात कर अपना दर्द साझा किया। इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अगर आरोपी मोइद खान की कोई भी इमारत अवैध तरीके से बनी होगी तो उस पर योगी सरकार तुरंत बुलडोजर एक्शन ले सकती है। पीड़ित की मां ने सीएम योगी से मुलाकात के दौरान उनसे दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। सीएम योगी ने इसके बाद पीड़ित बच्ची की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके बाद राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने अयोध्या पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित बच्ची से मुलाकात की है। 

बच्ची को हर कीमत पर मिलेगा न्यायः सीएम योगी 


सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया कि उनकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उन्होंने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री जी ने भी आश्वस्त किया है कि बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बच्ची की मां ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर भी आश्वस्त किया है कि आरोपित सपा नेता मोईन खान की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा। मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को पीड़िता की मां से सीएम योगी की मुलाकात के दौरान बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान भी मौजूद रहे।


अयोध्या के सपा सांसद का करीबी है आरोपी मोइद खान

बता दें कि अयोध्या के पूरा कलंदर थानाक्षेत्र में घटी शर्मनाक घटना में पिछड़ा वर्ग की 12 वर्षीय बच्ची के साथ सपा नेता मोइद खान और उसके नौकर पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। आरोपित मोइद खान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है। एक दिन पहले ही सीएम योगी ने विधानसभा में इस मामले पर बोलते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने इस मामले में समाजवादी पार्टी की ओर से आरोपितों को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर रखने के लिए सपा नेताओं की कड़े शब्दों में भर्त्सना की थी। 
 

Advertisement

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को लेकर सदन में सपा फजीहत

महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। एक दिन पहले ही महिला संबंधी अपराध के मामलों पर भी सीएम ने समाजवादियों को आइना दिखाते हुए जोरदार लताड़ लगाई थी। सपा सरकार के दौरान जहां दुष्कर्मियों का यह कहकर बचाव किया जाता था, कि लड़के हैं, लड़कों से गलतियां हो जाती हैं, वहीं इस मामले में योगी सरकार की कठोर नीतियों का ही प्रतिफल है कि प्रदेश में महिला अपराधों में अप्रत्याशित कमी दर्ज की गई है।


योगी सरकार में आई अपराधों में कमी

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में दहेज मृत्यु दर में 17.43, बलात्कार में 25.30,  शीलभंग में 16.56, अपहरण में 0.17 फीसदी की कमी आई है। महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में राष्ट्रीय औसत पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में 2017 से 2022 तक महिलाओं के प्रति अपराध बहुत कम हुए हैं। 2017 से 2022 में यूपी के सापेक्ष तेलंगाना, उड़ीसा, राजस्थान, पं. बंगाल, महाराष्ट्र में अपराध अधिक बढ़े थे। बलात्कार के मामले में इस दौरान छत्तीसगढ़, केरल, राजस्थान व झारखंड में यूपी से अधिक अपराध घटित हुए थे। यूपी का इसमें 24वां स्थान है। शील भंग में यूपी का 17वें स्थान पर है यानी 16 राज्यों में यूपी से अधिक महिला संबंधित अपराध हुए हैं। 

Advertisement

यह भी पढे़ः अवधेश प्रसाद बुरे फंसे, रेप आरोपी सपा नेता के बारे में पूछा तो बोलती बंद

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 22:42 IST