अपडेटेड 5 February 2024 at 23:01 IST
यूपी में इलाज के नाम पर चल रहा था धर्मपरिवर्तन का खेल, योगी की पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
यूपी के बाराबंकी में इलाज के नाम पर धर्मपरिवर्तन कराए जाने के मामले में योगी की पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- भारत
- 2 min read

UP Police Action in Barabanki Religious Conversion Case: यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में धर्मपरिवर्तन के मामले में बाबा की पुलिस ने तेज एक्शन लिया है। लखनऊ (Lucknow) से सटे इस जिले के एक गांव में इलाज के नाम पर चल रहे धर्मपरिवर्तन के खिलाफ बाबा की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
100 से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण कराने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक प्रार्थना सभा के बहाने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों लोगों को बुलाकर एक चर्च में इकट्ठा किया गया। लोगों को रोगों से मुक्ति दिलाने और परेशानियों से छुटकारा दिलाने के नाम पर बरगलाकर बुलाया गया, मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो पुलिस-प्रशासन को सूचित किया गया।
अधिकारी के मुताबिक थाना देवा पुलिस की ओर से मामले में उत्तर प्रदेश विधि-विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 का अभियोग के तहत आरोपी फादर डोमिनिक पिंटो, सुनील, सुरेन्द्र, घनश्याम, पवन, सूरज और सरजू को हिरासत मे लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) सीएन सिन्हा ने बताया कि सोमवार दोपहर ग्राम चकहार मजरे रेंदुआ पल्हरी स्थित सेंट मैथ्यू कॉलेज के पास नवीनता प्रेयर सेंटर/चर्च में फादर डोमिनिक पिंटो की देखरेख में धर्मान्तरण के लिए अयोध्या क्षेत्र से 100 से ज्यादा महिला/पुरुष के प्रार्थना सभा में शामिल होने और लालच देकर धर्मान्तरण करने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सिन्हा के मुताबिक इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर और थाना देवा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि आयोजित प्रार्थना सभा में लोगों के रोग ठीक करने और भोजन कराने और पैसे का लालच देकर बस में लाया गया था। इतना ही नहीं रास्ते में धार्मिक साहित्य देकर धर्मान्तरण के लिए समझाने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बतया कि मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Advertisement
ये भी पढ़ें- Delhi School Timing: मौसम बदलते ही फिर बदली दिल्ली के स्कूल की टाइमिंग, जानिए क्या है नया अपडेट?
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 23:01 IST