अपडेटेड 20 February 2025 at 12:55 IST

UP Budget 2025: योगी सरकार देगी मेधावी छात्राओं को स्कूटी, बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया ऐलान

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा करते हुए कहा कि हायर एजुकेशन हासिल कर रही मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी देने के लिए नई योजना लाई जा रही है।

Follow : Google News Icon  
UP Finance Minister Suresh Khanna
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी का बजट पेश किया. | Image: R Bharat

Uttar Pradesh Budget: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बजट 2025 में छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। मेधावी छात्राओं को योगी सरकार स्कूटी देने वाली है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इसका ऐलान किया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा करते हुए कहा कि हायर एजुकेशन हासिल कर रही मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी देने के लिए नई योजना लाई जा रही है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ग्राम स्तर पर डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए बीसी सखी योजना के तहत 39.556 बीसी सखी की तरफ से काम करते हुए 31.103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया। इससे 84.38 करोड रुपये का लाभ अर्जित हुआ। वित्त मंत्री ने कहा कि लखपति महिला योजना के तहत 31 लाख से अधिक दीदियों को चिन्हित किया गया है और 2 लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं।

बजट में महिला सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बताया कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 निशुल्क सिलेंडर दिए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में महिला स्वामित्व वाली प्रोड्यूसर कंपनियों के गठन के लिए महिला सामर्थ्य योजना चल रही है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सह शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ बालिका छात्रावास का निर्माण, बालिकाओं का सशक्तिकरण, मीना मंच, आत्म रक्षा प्रशिक्षण और संवेदीकरण जैसी गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

युवाओं को मिलेंगे टैबलेट, वित्त मंत्री का ऐलान

युवाओं की बात करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 49.86 लाख स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-2026 में इस योजना के तहत टैबलेट बांटे जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के नजदीर कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चला रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने कठोर भूमि कानून के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 12:55 IST