अपडेटेड 20 March 2025 at 17:07 IST

योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में युवा उद्यमियों को बांटा 55 करोड़ रुपये का ऋण

योगी आदित्यनाथ ने घोषणा किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अगली वर्ष से मिलने वाले ऋण की राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Yogi Adityanath distributed loans worth Rs 55 crore to young entrepreneurs in Gonda
योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में युवा उद्यमियों को ऋण बांटा. | Image: X

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोंडा जिले के मेडिकल कॉलेज परिसर में करीब डेढ़ हजार युवा उद्यमियों को ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ के तहत 55 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के विकास और सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए विपक्षी नेताओं पर निशाना भी साधा।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हाल ही में पूरी दुनिया ने उत्तर प्रदेश के महाकुंभ आयोजन को टकटकी लगाकर देखा और उसकी मुक्त कंठ से सराहना की। लेकिन कुछ नेताओं को यह व्यवस्था हजम नहीं हो रही थी। वे आज अपने ही राज्य को संभालने में असमर्थ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य के तौर पर जाना जाता था, लेकिन अब यह आत्मनिर्भर और तेजी से विकास कर रहा राज्य बन चुका है।’’ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश रोजगार सृजन, उद्यमिता को बढ़ावा देने और सरकारी नौकरियों में सबसे आगे है। उन्होंने कहा, ‘‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी, अब यह दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।’’

ऋण की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी- CM

मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अगली वर्ष से मिलने वाले ऋण की राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने देवीपाटन मंडल के 1423 युवाओं को 55 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत 200 लाभार्थियों को ‘टूलकिट’ (उपकरण) भी वितरित किया गया। गोंडा के विकास को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, "अब गोंडा से लखनऊ की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी हो रही है, जबकि पहले यह यात्रा तीन से चार घंटे में पूरी होती थी। आज जब मैं गोंडा आता हूं, तो कार्यक्रमों को रद्द नहीं करना पड़ता, बल्कि उन्हें आयोजित करना होता है।"

25, 26 और 27 मार्च को रोजगार मेले की घोषणा

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आगामी 25, 26 और 27 मार्च को हर जिले में युवा उद्यमी विकास योजना के तहत रोजगार मेला आयोजित किए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इस मेले में भाग लेने वाले युवाओं को योजना से जोड़ा जाएगा और वे अपने जिले में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे। उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक और आर्थिक उत्थान के संदर्भ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 का जिक्र किया, जिसे उन्होंने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ताकत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार प्रयागराज से लेकर श्रृंगवेरपुर, नैमिषारण्य, मथुरा, वृंदावन और बरसाना तक आध्यात्मिक कॉरिडोर के विकास पर तेजी से काम कर रही है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में अब बेईमानी, भ्रष्टाचार और अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। युवा शक्ति के बल पर हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करेंगे।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें: औरंगजेब विवाद पर सीएम योगी की 2 टूक 'देश की बहन-बेटियों की इज्जत...'

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 17:07 IST