अपडेटेड 21 January 2025 at 12:09 IST

UP News: मुजफ्फरनगर में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Muzaffarnagar Road Accident  Road Accident
मुजफ्फरनगर में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत | Image: AI/Representative

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बुढ़ाना थाना अंतर्गत बड़ौदा गांव के पास सोमवार शाम एक तेज गति से जा रहे एक ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सायरा बानो (34) की मौत हो गई और उसका पति इकराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

पति के साथ बाइक से घर जा रही थी महिला

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आनन्द मिश्रा ने बताया कि घटना उस समय हुई जब महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर बुढ़ाना से बड़ौदा गांव जा रही थी। उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बदलापुर यौन... हिरासत में आरोपी की मौत पर 5 पुलिसकर्मी जिम्मेदार

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 January 2025 at 12:09 IST