sb.scorecardresearch

Published 17:57 IST, August 29th 2024

बहराइच में भेड़िया तो लखीमपुर में बाघ का कहर, 26 दिनों में हो चुकी है 4 लोगों की मौत

Lakhimpur: यूपी के लखीमपुर खीरी में मंगलवार को बाघ ने खेत पर काम कर रहे एक किसान पर हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Tiger wreaks havoc in Lakhimpur
लखीमपुर में बाघ का कहर | Image: Republic

Lakhimpur: यूपी के लखीमपुर खीरी में मंगलवार को बाघ ने खेत पर काम कर रहे एक किसान पर हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। बीते 26 दिन के अंतराल में बाघ के हमले से ये चौथी मौत हुई थी।

इसके चलते यूपी के वन राज्य मंत्री लखीमपुर खीरी पहुंचे और वनाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने बाघ को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग अब एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। घूम रहे बाघों की निगरानी शुरू कर दी गई है।

किसान खेतों पर जाने से डरने लगे

जिले में बाघ के हमले से हो रहीं मौतों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे बाघ के हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं। किसान खेतों पर जाने से डरने लगे हैं। बीते मंगलवार को हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में खेत पर काम करने गए एक किसान को बाघ ने निवाला बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

ये भी बता दें कि ग्राम इमलिया निवासी 40 वर्षीय अंबरीश कुमार पुत्र स्व० अयोध्या प्रसाद मंगलवार को अपने खेत में गन्ने की पत्ती बांधने गया था, जहां बाघ ने उस पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। जब अंबरीश शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। तब देर रात उसका अधखाया शव गन्ने के खेत में मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

इलाकों की कांबिंग शुरू कर दी

जंगल से निकल कर रिहायशी बस्ती में घूम रहे तथा बाघ के हमलों से हो रही मौतों की जानकारी पाकर वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना भी जिला मुख्यालय पहुंचे और स्थानीय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिले के वनाधिकारियों संग मीटिंग की। मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पहुंचकर कांबिंग करें और करेन्ट वाली फेन्स लगाकर उन्हें रिहायशी इलाकों में पहुंचने से रोकें और घूम रहे बाघों को पकड़वा कर जंगल भेजें।  चार मौतों के बाद नींद से जागे वन विभाग ने वन मंत्री के निर्देश पर इलाकों की कांबिंग शुरू कर दी है और पिंजड़े लगाने शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश-PAK से गाइड हो रहीं ममता? राष्ट्रपति दें चेतावनी, बंगाल के हालात पर भड़के प्रमोद कृष्णम

Updated 17:57 IST, August 29th 2024