पब्लिश्ड 14:22 IST, February 2nd 2025
'अयोध्या में जो बेटी के साथ हुआ...', मिल्कीपुर में CM योगी का समाजवादी पार्टी पर करारा हमला
अयोध्या में दलित युवती का शव बरामद होने के बाद राजनीति गर्मा गई है। सीएम योगी ने मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब कुछ ही बाकी रह गए हैं। यह उपचुनाव सपा और बीजेपी के लिए ‘प्रतिष्ठा’ की लड़ाई बन चुका है। ऐसे में दोनों पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। आज सीएम योगी उपचुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया।
सीएम योगी ने मिल्कीपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी ने हमेशा माफियाओं को संरक्षण दिया है। जब प्रदेश में विकास होता है तो समाजवादी पार्टी उसका विरोध करती है। समाजवादी पार्टी ने राम मंदिर का विरोध किया। सपा की सरकार में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई गईं। भगवान राम के मंदिर से सपाई को परेशानी हो रही है। विपक्ष को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है।’
सपा पर सीएम योगी का तीखा वार
उन्होंने आगे कहा कि 'सालों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं लेकिन तब भी सपा ने इसका विरोध किया था। इनके सभी ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के विरोध में आए हैं। ... अभी तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है...।'
'आज जो नौटंकी कर रहे हैं…'
मुख्यमंत्री ने इस दौरान अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या का जिक्र कर विपक्षी समाजवादी पार्टी को घेरा। उन्होंने बिना नाम लिए सपा सांसद अवधेश प्रसाद के फफक-फफक के रोने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'आज जो नौटंकी कर रहे हैं, देखिएगा जब जांच खत्म होगी और जब सच सामने आएगा तो इसमें भी किसी सपा के आदमी का हाथ जरूर होगा।'
मीडिया के सामने रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्या लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने फफक-फफककर रोने लगे। इस दौरान वह कह रहे थे कि अयोध्या में फिर हम बेटी को नहीं बचा पाए। आने वाले समय में इतिहास में क्या कहेगा? दरअसल शुक्रवार की शाम को अयोध्या से एक लड़की लापता हो गई अगले दिन उसकी लाश एक नाले में पाई गई। उसका शव पूरी तरह से नग्न था। उसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसके साथ पहले रेप किया गया था फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। सपा सांसद अवधेश प्रसाद इसी मामले को लेकर मीडिया के सामने रोने लगे थे। इस दौरान अवधेश प्रसाद ने ये भी कहा कि वो दिल्ली आकर संसद में पीएम मोदी से इस बेटी के इंसाफ के लिए मांग करेंगे अगर तब भी इस बेटी को इंसाफ नहीं मिला तो वो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।
मिल्कीपुर में उपचुनाव कब?
बता दें कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों जीत का दावा कर रही हैं। हालांकि जनता का क्या फैसला होता है यह तो आने वाली 8 फरवरी को ही तय होगा। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। वहीं आठ फरवरी को मतगणना होगी।
अपडेटेड 14:32 IST, February 2nd 2025