अपडेटेड 3 October 2024 at 22:32 IST

मंदिर में फर्जी हिंदू नाम से प्रवेश करने के पीछे क्या थी साजिश? गाजियाबाद में 3 आरोपी गिरफ्तार

गाज़ियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस ने 3 मुस्लिम व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हिंदू नाम का आधार कार्ड दिखाकर मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की।

Follow : Google News Icon  
मंदिर में फर्जी हिंदू नाम से प्रवेश
मंदिर में फर्जी हिंदू नाम से प्रवेश | Image: Republic

Fake Hindu name: गाज़ियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस ने तीन मुस्लिम व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हिंदू नाम का आधार कार्ड दिखाकर मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

थाना वेव सिटी की पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान छिपाने और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मंदिर में घुसने की कोशिश करने के आरोप में तेजी से कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा इस घटना के बाद तुरंत दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिसके तहत अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया।

पहचान छिपाकर मंदिर में घुसने की कोशिश

एसीपी लिपि नगायच ने इस पर बयान देते हुए कहा कि, यह गंभीर मामला है, जहां 3 व्यक्तियों ने अपनी असली पहचान छिपाकर मंदिर में घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने इन्हें पकड़ा और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।' वहीं, पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस कृत्य के पीछे क्या मंशा थी।

धर्मांतरण के 2 मामलों में भी गिरफ्तारी

वहीं, गाजियाबाद के क्राॅसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में हाल ही में दर्ज किए गए धर्मांतरण के 2 मामलों में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सैन विहार के मामले में पुष्पा नाम की महिला पकड़ी गई है जबकि डूंडाहेड़ा के केस में सचिन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों के खातों में बाहर से पैसा आने की जानकारी मिली है। डूंडाहेड़ा के मामले में अब राजू नाम के पादरी की तलाश है।

Advertisement

सैन विहार के मामले में रीना ने केस दर्ज कराया था। इसमें सैन विहार की ही निवासी पुष्पा नाम की महिला पर धर्मांतरण कराने का आरोप है। पुलिस पूछताछ में पुष्पा ने धर्मांतरण कराना कबूल किया। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि पुष्पा ने 15 साल पहले ईसाई धर्म अपनाया था।

ईसाई धर्म अपनाया को लेकर दिया लालच

इसके बाद से वह अन्य महिलाओं का धर्मांतरण कराने लगी। इसके लिए वह काॅलोनी की महिलाओं को अपने घर बुलाती थी। वहां बाइबिल का पाठ कराया जाता था। वह कहती थी कि ईसाई धर्म अपनाने से उसे लाभ हुआ। वह निसंतान थी और बच्चा चाहती थी। उसने ईसाई धर्म अपनाया तो उसकी मनोकामना पूरी हो गई। उसके दावे को सच मानकर कई महिलाएं उससे प्रभावित हो गईं थीं। रीना का कहना है कि वह शुरू में पुष्पा के इरादे को भांप नहीं सकीं, लेकिन थोड़े ही दिन में पूरा खेल समझ में आ गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  ‘मेरे साथ पूरी रात… वो मेरी रिकॉर्डिंग करना चाहते थे’, विनेश फोगाट के वीडियो ग्रैब पर भड़की BJP

यह भी पढ़ें:  Haryana: नायब सैनी फ्रेंच ब्लैक कैप पहने कर रहे चुनाव प्रचार, किया बड़ा दावा; BJP पूर्ण बहुमत से...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 3 October 2024 at 22:32 IST