अपडेटेड 25 August 2025 at 18:39 IST
अंतरिक्ष की सैर करने वाले शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, CM योगी से मुलाकात के बाद बोले- मैं बहुत भाग्यशाली हूं...
CM Yogi and Shubhanshu Shukla Meeting: वहीं, पहले प्रधानमंत्री मोदी और अब सीएम योगी से मिलने के बाद शुभांशु शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत को शेयर किया है। न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा, "मैंने जिस तरह का उत्साह देखा है, उससे मैं अभिभूत हूं, मैं कह सकता हूं कि मैं घर वापस आया हूं...जिस तरह का प्यार और समर्थन लोग दिखा रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं।
- भारत
- 4 min read

CM Yogi and Shubhanshu Shukla Meeting: अंतरिक्ष की सफल यात्रा करने के बाद भारत के अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अब स्वदेश लौट आए हैं। बीते दिनों अमेरिका से भारत आने पर उन्होंने सबसे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उसके बाद अब अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। शुभांशु, लखनऊ के ही रहने वाले हैं।
इस बीच आज शुभांशु शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का परिवार भी उनके साथ रहा।
वहीं, अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर नागरिक अभिनंदन समारोह का भी आयोजन हुआ। इसमें सीएम योगी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को प्रेरणा देती है - सीएम योगी
शुभांशु शुक्ला का सीएम योगी से मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी का गृह जनपद लखनऊ आगमन पर स्वागत किया। भारत की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रतीक आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। आपके स्वर्णिम भविष्य और नवोन्मेषी अभियानों हेतु अनंत मंगलकामनाएं!"
सीएम योगी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में बिताए गए अविस्मरणीय अनुभवों को साझा किया। आप भारत के अंतरिक्ष स्वप्न और युवा पीढ़ी की प्रेरणा हैं। अभिनंदन!”
Advertisement
पहली बार किसी भारतीय ने अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने देश का झंडा फहराया - शुभांशु शुक्ला
वहीं, पहले प्रधानमंत्री मोदी और अब सीएम योगी से मिलने के बाद शुभांशु शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत को शेयर किया है। न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा, "मैंने जिस तरह का उत्साह देखा है, उससे मैं अभिभूत हूं, मैं कह सकता हूं कि मैं घर वापस आया हूं...जिस तरह का प्यार और समर्थन लोग दिखा रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं।
उन्होंने आगे कहा, "हमारे नेता जो इस समय देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्होंने हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, अंतरिक्ष में बहुत बड़े लक्ष्य तय किए हैं... इन सपनों को साकार करना हमारी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से बात करने के बाद, मुझे समझ आया कि इन मिशनों को हासिल करने के लिए पूरा समर्थन है। यह एक बहुत ही रोमांचक यात्रा है, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर मिला। पहली बार किसी भारतीय ने अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने देश का झंडा फहराया है, मुझे जो सम्मान मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूं।"
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 17:23 IST