Published 15:06 IST, September 2nd 2024
लखनऊ में विधायक के आवास से ‘वॉशबेसिन’ और टोटियां चोरी, अपना दल नेता ने सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के शोहरतगढ़ से विधायक विनय वर्मा के लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित आवास से ‘वॉशबेसिन’ और स्नानघर (बाथरूम) की टोटियां चोरी हो गयीं। विधायक ने इस घटना को लेकर इलाके में सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल उठाये हैं।
Representational image of tap water. | Image:
Pexels
- Listen to this article
- 2 min read
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
15:06 IST, September 2nd 2024