sb.scorecardresearch

Published 19:23 IST, August 28th 2024

UP में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर छिड़ी जंग, अखिलेश के बाद रामगोपाल यादव भी कूदे- जनता इनको...

UP News: उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Ram Gopal Yadav
रामगोपाल यादव | Image: @proframgopalya1

UP News: उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। इसके बाद यूपी में सियासी पारा हाई हो गया है। पहले अखिलेश ने इसको लेकर योगी सरकार पर हमला बोला तो अब रामगोपाल यादव भी इस सियासी जंग में कूद पड़े हैं।

आपको बता दें कि एक सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में 8 स्टेशनों के नाम बदलने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

रामगोपाल यादव ने क्या कहा?

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई रामगोपाल यादव ने रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर कहा है कि जनता इनको बदल देगी, इन्हें ये ही काम करने हैं। इसके अलावा उन्होंने जातिगणना पर भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जातिगणना जनगणना नहीं होगी कैसे पता चलेगा कि इस बिरादरी के कितने लोग नौकरी में हैं।

अखिलेश ने क्या कहा था?

अखिलेश ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा था- 'भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें। और जब नाम बदलने से फुर्सत मिल जाए तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।'

इन स्टेशनों के बदले नाम

  • फुर्सतगंज का तपेश्वर धाम,
  • वारिसगंज का अमर शहीद भाले सुल्तान,
  • अकबरगंज का मां अहोरवा भवानी धाम,
  • निहालगढ़ का महाराजा बिजली पासी,
  • बनी स्टेशन का स्वामी परमहंस,
  • मिश्रौली का मां कालिकन धाम,
  • जायस स्टेशन का गुरु गोरखनाथ धाम
  • कासिमपुर का जायस सिटी नाम होगा

ये भी पढ़ेंः 'अगर बंगाल जला तो दिल्ली भी जलेगी', कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर CM ममता ने दे दी धमकी

Updated 19:23 IST, August 28th 2024