अपडेटेड 16 October 2024 at 16:27 IST

VIRAL VIDEO: गाजियाबाद में पेशाब से कारोबारी के घर बनाती थी खाना, नौकरानी की करतूत से कांपी इंसानियत

Women Caught Urinating in Kitchen: गाजियाबाद में एक महिला के बर्तन में पेशाब कर आटा गूंथकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है जिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: x

Women Caught Urinating in Kitchen: उत्तर प्रदेश से आए दिन कभी नान में थूकने तो कभी जूस में पेशाब मिलाने का मामला सामने आता रहा है। अब एक बार फिर ऐसा ही मामला गाजियाबाद से आया है जहां एक महिला ने खान-पान की चीज में पेशाब मिलाया। आरोप है कि मेड ने कथिततौर पर बर्तन में पेशाब किया और फिर उसी से आटा गूंथकर रोटी बनाई। अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

यह पूरा मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी का बताया जा रहा है। सोसायटी में रहने वाली महिला का अपनी मेड पर आरोप है कि उसने घर के बर्तन में यूरीन पास कर उसी से रोटी बनाई। अब मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। वहीं वीडियो देखने के बाद लोग महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।  

नजरें बचाकर मेड ने घिनौने कृत्य को दिया अंजाम

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेड बिजनेसमैन के रसोईघर में घुसती है। इसके बाद घर में रह रहे लोगों की नजरें बचाकर दरवाजा बंद कर लेती है। फिर वो जल्दबाजी में बर्तन में यूरीन पास कर उस में कथिततौर पर आटा लेकर रोटी बनाने लगती है। महिला का कहना है कि उसके परिवार के लोग महीनो से लीवर संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं। इसके बाद उन्हें मेड पर साफ-सफाई से खाना नहीं बनाने को लेकर शक होने लगा। नतीजन उन्होंने मेड पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाया। बाद में महिला को पता चला कि मेड उनके खाने-पीने की चीजों में यूरीन मिलाया करती थी। मेड की इस हरकत को देखकर घर वाले दंग रह गए। इस वीडियो में घिनौनी हरकत करती दिख रही मेड का नाम रीना बताया जा रहा है।

CCTV में कैद हुई हरकत

महिला की घिनौनी करतूत का वीडियो एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'यूपी के गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के एक परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी मेड रीना उनके खाने में पेशाब मिला रही थी। परिवार ने दावा किया कि उन सभी को लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और जब उन्होंने सीसीटीवी की जांच की तो वे मेड की घिनौनी हरकत देखकर चौंक गए कि उनकी मेड आटा गूंथते समय अपना पेशाब मिलाती थी। क्या इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात हो सकती है?'

Advertisement

पिछले 8 सालों से परिवार के लिए बना रही थी खाना 

कैप्शन में आगे लिखा है, मेड पिछले 8 सालों से परिवार के साथ काम कर रही थी। लगभग पूरा परिवार लीवर की बीमारी से पीड़ित था। इतने लंबे समय तक उनके कष्ट और पीड़ा की कल्पना करें। इसके पीछे क्या कारण हो सकता है? कोई शख्स खाने में पेशाबर मिलाने के बारे में कैसे सोच सकता है?'

मेड ने कबूला जुर्म, बताया कारण

बता दें कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस घिनौने कृत्य को लेकर उसे हिरासत में भी लिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने ऐसी हरकत इसलिए की क्योंकि परिवार उस पर नजर रखता था। इतना ही नहीं उसकी छोटी-छोटी गलतियों पर उसे टोकता था। इसी बात से खफा होकर उसने इतनी घिनौनी हरकत की। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: खाने में थूक-पेशाब मिलाने वालों की अब खैर नहीं! CM योगी हुए सख्त, कठोर कानून लाने की तैयारी

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 October 2024 at 14:56 IST