sb.scorecardresearch

Published 15:49 IST, September 21st 2024

गाजीपुर में बदमाशों की दबगंई का वीडियो वायरल, लाठी-डंडों, पत्थरों से युवक को क्रूरता से पीटा, VIDEO

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बदमाशों की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक को 10 से 12 लोग लाठी-डंडों और पत्थरों से पीटते नजर आ रहे हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बदमाशों की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक को 10 से 12 लोग लाठी-डंडों और पत्थरों से पीटते नजर आ रहे हैं। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मामला गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम इलाका लंका के पास श्याम होटल के पास का है जहां बदमाशों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। वायरल वीडियो में एक शख्स को दर्जन भर लोग बुरी तरह से लाठी डंडे और पत्थर से पीटते नजर आ रहे हैं । इस दौरान घायल शख्स बेजान सड़क पर पड़ा हुआ है। तभी दो युवक उसकी ओर बढ़े और डंडे से मारते दिखे, फिर एक युवक आकर उसे सड़क पर रखे बड़े पत्थर को दोनों हाथों से उठाकर बड़ी ही क्रूरता से मारता दिखाई दे रहा है। जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। जो लोगों को विचलित कर सकता है।

मामूली कहासुनी के बाद युवक को बुरी तरह पीटा

फिलहाल घटना के वायरल वीडियो पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल पीड़ित का नाम आदित्य सिंह है, इनकी मां की ओर से कटवाली में लिखित तहरीर दी गई है। जिसमें बीते 15 सितंबर को आदित्य अपने कोतवाली क्षेत्र के लंका स्थित श्याम होटल से एक बर्थडे पार्टी से निकल रहा था। वहीं कुछ लोगों से मामूली कहा सुनी हो गई। जिसके बाद कुछ ही देर में दर्जन भर लोग वहां आकर आदित्य को बुरी तरह से मारने लगे। मारपीट की घटना को पास में मौजूद किसी ने शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

पीड़िता की मां की शिकायत पर केस दर्ज

पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और आरोपियों को वायरल वीडियो के आधार पर चिन्हित कर तलाश की जा रही है। 15 सितंबर को दर्ज एफआईआर के अनुसार शनि बिंद और उसके गैंग के लोगों द्वारा इस अपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया है।

बता दें कि गाजीपुर में शनि बिंद का कटरा गैंग के नाम से मशहूर है और मारपीट, चोरी, छीनैती और दबंगई उसके लिए आम बात है।  आरोप है कि शनि बिंद के गैंग के किसी लड़के से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद एक फोन कॉल पर दर्जन भर बदमाश आ गये और आदित्य को बुरी तरह से मारा और मारते मरते लोगों ने क्रूरता की हदें पार कर दी। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में शाह का बड़ा ऐलान, मुहर्रम-ईद पर दिए जाएंगे फ्री सिलेंडर
 

Updated 15:49 IST, September 21st 2024