Published 15:15 IST, September 25th 2024
‘उप्र इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया उद्घाटन
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का बुधवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का बुधवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का आयोजन यहां 25 से 29 सितंबर तक किया जाएगा।
धनखड़ ने इस मौके पर कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था दी है जिससे देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। अपराध पर रोक लगी है और उद्योग को बढ़ावा देने का माहौल तैयार किया गया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश भारत की वृद्धि में एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगा। उत्तर प्रदेश कुछ दिन में भारत का उत्तम प्रदेश बनेगा। ’’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की योजना को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया गया। इसमें ‘एक जिला एक उत्पाद’ के रूप में सभी 75 जिलों के अनोखे उत्पाद तय किए गए और उनके प्रोत्साहन तथा विपणन के लिए नियम व योजना बनाई गईं। ’’
उन्होंने कहा कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डे और राजमार्ग का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे यहां के उद्योगपतियों को अपना सामान देश-विदेश भेजने में काफी सुविधा होगी।’’ कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मझोल उद्यम (एमएसएमई) के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में 80 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग लेगा।
Updated 15:15 IST, September 25th 2024