अपडेटेड 17 December 2024 at 08:52 IST
राजघाट पुल से कूदकर जान देने चली थी महिला, गार्डर में फंस गई, गमछे की मदद से निकली बाहर, VIDEO
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला आत्महत्या करने के लिए राजघाट पुल से कूद गई लेकिन वो पानी में गिरने की बजाय, खंभे और गार्डर के बीच फंस गई।
- भारत
- 2 min read
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला राजघाट पुल से आत्महत्या की कोशिश करती देखी गई। वो महिला परिवारवालों से हुए झगड़े के चलते परेशान थी और अपनी जान देना चाहती थी लेकिन उसे जैसे-तैसे बचा लिया गया है।
ये घटना सोमवार दोपहर 3:00 बजे करीब की बताई जा रही है जब वो महिला आत्महत्या करने के इरादे से राजघाट पुल से कूद गई लेकिन वो पानी में नहीं गिरी, बल्कि रेलवे ब्रिज के खंभे और गार्डर के बीच फंस गई। उसे देखते ही उसकी मदद करने के लिए काफी लोग पुल के पास पहुंचे।
आत्महत्या करने के लिए राजघाट पुल से कूदी महिला
सामने आई जानकारी की माने तो, उस महिला का अपने परिवार में झगड़ा हो गया था जिसके बाद वो खुदकुशी करने के लिए राजघाट पुल पहुंच गई। वो पुल से मरने के लिए कूदी लेकिन गार्डर में फंस गई। उसे देखते ही नमो घाट सहित मालवीय पुल पर लोगों की भीड़ लग गई। आदमपुर पुलिस को सूचना दी गई। तुरंत ही पुलिस, काशी जीआरपी और आरपीएफ चौकी के जवान मौके पर पहुंचे।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गमछे की मदद से जैसे-तैसे महिला को गार्डर के बीच से निकालकर बाहर लाया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भी ले जाया गया। पुल से कूदने के कारण वो जख्मी हो गई थी।
Advertisement
महिला की जान बचाने वाले को मिलेगा इनाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंदाैली में बाघी गांव निवासी चालक बंसी ने राजघाट पुल से गंगा में कूद रही महिला को बचाया है। इस कदम के लिए उन्हें बाघी की प्रधान नीलम ओहरी ने 5100 रुपये से सम्मानित करने की घोषणा की है। दरअसल, बंसी एक ड्राइवर है जो नौगढ़ से वाराणसी और वाराणसी से नौगढ़ क्रूजर गाड़ी चलाते हैं। जब उसने महिला को गार्डर में फंसे देखा तो तुरंत उसकी जान बचाने के लिए पहुंच गए।
ये भी पढे़ंः 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल लोकसभा में आज होगा पेश, BJP ने जारी की व्हिप, विरोध की तैयारी में विपक्ष
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 December 2024 at 08:52 IST