sb.scorecardresearch

Published 17:14 IST, September 11th 2024

उत्तर प्रदेश : मेरठ में जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या, लोहे की छड़ से किया हमला

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक व्यक्ति ने जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में अपने छोटे भाई पर लोहे की छड़ से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Unidentified Woman's Body Parts Found In 3 Bags In MP's Guna
भाई की हत्या | Image: Shutterstock

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक व्यक्ति ने जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में अपने छोटे भाई पर लोहे की छड़ से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि मंगलवार देर रात दौराला क्षेत्र में मोहित नाम के व्यक्ति का अपने भाई विनीत (23) से जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था और इस दौरान मोहित ने गुस्से में आकर विनीत के सिर पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में विनीत की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला कि मोहित ने नशे की लत के चलते अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी और अब वह अपनी मां के हिस्से की जमीन बेचने का दबाव बना रहा था, जिसका विनीत विरोध कर रहा था। टाडा ने बताया कि पुलिस ने मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:14 IST, September 11th 2024