अपडेटेड 3 February 2025 at 17:58 IST
Uttar Pradesh: आगरा में UPSSF के जवान ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला
आगरा के शास्त्रीपुरम इलाके में किराये के मकान में रहने वाले उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के एक जवान ने रविवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
- भारत
- 1 min read
आगरा के शास्त्रीपुरम इलाके में किराये के मकान में रहने वाले उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के एक जवान ने रविवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। सिकंदरा थाने के निरीक्षक शैलेंद्र ने सोमवार को बताया कि यूपीएसएसएफ की आगरा यूनिट से जुड़ा अजय सिंह दीवानी कचहरी परिसर की सुरक्षा में तैनात था।
शैलेंद्र के मुताबिक
शैलेंद्र के मुताबिक, अजय (28) अपनी पत्नी अंजलि और एक साल की बेटी के साथ शास्त्रीपुरम में किराये के मकान में रहता था। उन्होंने बताया कि अजय का शव रविवार रात उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। शैलेंद्र के अनुसार, “शुरुआती जांच से पता चला है कि अजय का उसकी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”
यूपीएसएसएफ के निरीक्षक मुकेश यादव ने बताया, “अजय दीवानी कचहरी परिसर की सुरक्षा में तैनात था। वह 2018 बैच का सिपाही था। उसने रविवार रात खुदकुशी कर ली।”
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 3 February 2025 at 17:58 IST