पब्लिश्ड 15:24 IST, January 31st 2025
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर बड़ा अपडेट, गिरफ्तार अकील पर देशद्रोह के तहत चलेगा मुकदमा, पाकिस्तानी मौलान से कनेक्शन
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अकिल को गिरफ्तार कर लिया, उसके खिलाफ देशद्रोह के आरोप में धारा 152/196 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अकिल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ देशद्रोह के आरोप में धारा 152/196 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। संभल जिले में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई पत्थरबाजी और गोलीबाजी की घटना हुई थी, जिसमें 4 लोग बेमौत मारे गए थे। उसके बाद से संभल पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। फिलहाल संभल हिंसा मामले में मोहम्मद अकील नाम का आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद अकील नाम का युवक पाकिस्तान के एक मौलाना से संपर्क में था। बताया जाता है कि अकील पाक मौलाना का चेला है। अकील और पाकिस्तानी मौलाना की बातचीत का तथाकथित वीडियो भी सामने आया था। पाकिस्तान के मौलाना ने संभल हिंसा में मरे लोगों को शहीद बताया था। उसके बाद अकील की तलाश में पुलिस की टीमें लगी थीं। अभी पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ चल रही है।
अकील की तलाश में जुटी थीं पुलिस की दो टीमें
मोहम्मद अकील की गिरफ्तारी के लिए संभल पुलिस की दो टीमें लगी थीं। मोहम्मद अकील को लेकर पिछले दिनों संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी थी और बताया कि अकील के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। वो जिस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था, उसका भी पता लगाया जा रहा है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मोहम्मद अकील नामक व्यक्ति ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौलाना से सलाह लेता हुआ दिखाई दिया। वीडियो में मौलाना ने पूछा कि हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहा जाना चाहिए या नहीं। वो पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बात कर रहा है। वो संभल का रहने वाला लग रहा है।
संभल हिंसा केस में अब तक 70 से ज्यादा गिरफ्तारी
संभल हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 19 जनवरी को संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिरीष चंद्र ने इसकी जानकारी दी थी और कहा कि पथराव की घटना में शामिल अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपडेटेड 15:24 IST, January 31st 2025