sb.scorecardresearch

Published 07:32 IST, September 13th 2024

यूपी में 'मौत' की बारिश, 24 घंटे में 12 लोग मरे, स्‍कूलें बंद; इन जिलों में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में करीब 12 लोगों की मौत हो गई है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
uttar pradesh rain latest updates
uttar pradesh rain latest updates | Image: ANI

Uttar Pradesh Rain: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में करीब 12 लोगों की मौत हो गई है। राहत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में मैनपुरी में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि जालौन और बांदा में दो-दो लोगों एवं एटा में एक व्यक्ति ने जान गंवायी। अलीगढ़ में एक वृद्ध की जान चली गई। आगरा के बाह में पक्का मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने अवध और रुहेलखंड क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक जिलों में बहुत अधिक बारिश, अचानक बाढ़ और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं की चेतावनी जारी की है। राज्य के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने कहा, "हाल की बारिश को देखते हुए अधिक वर्षा जिलों को चौबीसों घंटे निगरानी के लिए बाढ़ पीएसी/एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीमों को जरूरत के हिसाब से तैनात किया गया है।"

24 घंटों के दौरान औसतन 28.6 मिमी बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान औसतन 28.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के 75 जिलों में से 51 में अधिक बारिश दर्ज की गई। हाथरस जिले में सबसे अधिक 185.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

आज स्कूल बंद

बारिश की संभावना को देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, जालौन, अलीगढ़, हाथरस और बहराइच, सीतापुर में शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए।

पिछले 24 घंटे में सामान्य से चार गुना हुई वर्षा

लखनऊ में राजधानी समेत कई जगहों पर गुरुवार को जोरदार बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में सामान्य से चार गुना बारिश रिकार्ड की गई जबकि विभिन्न आपदाओं में 10 व्यक्तियों की जान चली गई। जालौन में दो लोगों की आकाशीय बिजली से, बांदा में दो लोगों की डूबने से जबकि अतिवृष्टि से मैनपुरी में पांच और एटा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई जबकि देवरिया, चंदौली, गाजीपुर और महाराजगंज में सबसे कम बारिश दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें- कौन है ये दरिंदा? कम उम्र की लड़कियों का किया रेप, बेहोशी पर भी नहीं कांपी रूह, कहता- मुझे मजा आया

Updated 07:32 IST, September 13th 2024