अपडेटेड 20 December 2024 at 21:43 IST

उत्तर प्रदेश: राहुल ने प्रभात पांडे के पिता से कहा, ‘हम सब हैं आपके लिए आप घबराइए मत’

राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रभात पांडे के गोरखपुर स्थित आवास पर उनके पिता दीपक पांडे से फोन पर बात की।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi | Image: PTI

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले कांग्रेस के एक कार्यकर्ता प्रभात पांडे के पिता से शुक्रवार को फोन पर बात कर सांत्वना दी और भरोसा जताया कि पार्टी उनके साथ है तथा उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया, जिसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता प्रभात पांडे (28) की मौत हो गई थी।

राहुल ने शुक्रवार को प्रभात पांडे के गोरखपुर स्थित आवास पर उनके पिता दीपक पांडे से फोन पर बात की। करीब साढ़े तीन मिनट की इस बातचीत में प्रभात के पिता भावुक हो गये।

राहुल ने प्रभात के पिता से कहा, “” दीपक जी आपको किसी चीज की जरूरत हो तो हमें बता देना।

उन्होंने दीपक को भरोसा देते हुए कहा, “हम सब आपके साथ हैं, आप घबराइए मत, हम सब हैं।”

इस बीच दीपक ने राहुल से कहा, “हमारा तो घर का चिराग ही खत्म हो गया।”

उन्होंने कहा,“ हमारी कमाई का साधन, बुढ़ापे का सहारा सब खत्म हो गया। क्या बचा है मेरे पास? ”

राहुल ने प्रभात के पिता से घटना की जानकारी ली। इस बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने गोरखपुर जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे या फिर प्रियंका गांधी वाद्रा भी जा सकती हैं। हालांकि राय ने गांधी के दौरे की तारीख नहीं बताई। उन्होंने कहा कि अभी तारीख तय नहीं हुई है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पोते के लिए SC पहुंची अतुल सुभाष की मां, 3 राज्यों को भेजा नोटिस

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 21:43 IST