अपडेटेड 18 March 2025 at 16:56 IST
Uttar Pradesh: पानी की टंकी गिरी, दबने से एक मजदूर की मौत, 2 अन्य घायल
अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसोधा इलाके में केएम चीनी मिल में एक ओवर हेड पानी की टंकी मंगलवार दोपहर गिर गई जिसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी।
- भारत
- 1 min read

अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसोधा इलाके में केएम चीनी मिल में एक ओवर हेड पानी की टंकी मंगलवार दोपहर गिर गई जिसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी। अयोध्या के अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह ने बताया कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसोधा इलाके में केएम चीनी मिल में करीब 40 हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी अचानक टूट गई और कुछ ही मिनटों में पूरा ढांचा जमीन पर आ गया।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि इससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गये। उप जिलाधिकारी फैजाबाद विकास दुबे के मुताबिक इस हादसे में प्रवेश रावत (40) नाम के मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि नंद कुमार पांडेय (46) और विनोद कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 16:56 IST