Published 14:28 IST, September 18th 2024
Uttar Pradesh: किशोर का शव फंदे से म लटका मिला, आत्महत्या का दावा
शरीर पर चोट के निशान होने की वजह से परिजन हत्या कर शव लटकाने की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस आत्महत्या का दावा कर रही है।
बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव चितौरा में खेत पर गए किशोर का शव फंदे से लटका मिला। शरीर पर चोट के निशान होने की वजह से परिजन हत्या कर शव लटकाने की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस आत्महत्या का दावा कर रही है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात गांव चितौरा निवासी पप्पू का 16 वर्षीय बेटा सचिन फसल की रखवाली करने खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।
मामले की जानकारी पर पुलिस…
रात करीब एक बजे परिजनों को सचिन की मौत की खबर मिली। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में थाना प्रभारी अलापुर, धनंजय सिंह का कहना है कि किशोर का शव फंदे पर लटका मिला था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:28 IST, September 18th 2024