Published 20:49 IST, September 1st 2024
Uttar Pradesh: 2 नाबालिग भाइयों की मौत, बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबे
संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दो नाबालिग भाइयों की बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी।
संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दो नाबालिग भाइयों की बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। खलीलाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ने बताया कि जिगिना गांव का शुभम (नौ) और उसका भाई सत्यम (11) शौच के लिए अपने घर से निकले थे और बारिश के पानी से भरे 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गए।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार सिंह ने कहा…
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार सिंह ने कहा, ‘दोनों के साथ मौजूद कुछ अन्य बच्चों ने बताया कि शुभम गड्ढे में गिर गया और डूबने लगा। यह देखकर सत्यम भी अपने छोटे भाई को बचाने गड्ढे में कूद गया और वह भी डूब गया।’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:49 IST, September 1st 2024