अपडेटेड 13 February 2025 at 17:57 IST

Uttar Pradesh: मिनी बस की अन्य वाहन से भिड़ंत, 2 की मौत, 10 अन्य घायल

काशी से अयोध्या जा रही मिनी बस की उसके आगे चल रहे एक अन्य वाहन (ट्रेलर) से भिड़ंत हो गयी जिससे चालक सहित दो यात्रियों की मौत हो गई एवं दस अन्य घायल हो गए।

Follow : Google News Icon  
Deadly Bus Accident In Pakistan: 10 Killed, 16 Injured In Khyber Pakhtunkhwa Province
Uttar Pradesh: मिनी बस की अन्य वाहन से भिड़ंत, 2 की मौत, 10 अन्य घायल | Image: Representational

जौनपुर जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के वाराणसी सुल्तानपुर राजमार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के पास काशी से अयोध्या जा रही मिनी बस की उसके आगे चल रहे एक अन्य वाहन (ट्रेलर) से भिड़ंत हो गयी जिससे चालक सहित दो यात्रियों की मौत हो गई एवं दस अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि…

उसने बताया कि बस में सवार ये सभी श्रद्धालु फिरोजपुर पंजाब के निवासी हैं। बक्शा के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, सिपाहियों के साथ मौके पर पहुचे तथा उन्होंने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने आवागमन को सुचारू करवाया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब एक मिनी बस से श्रद्धालु वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे, उसी बीच चकमिर्जापुर गांव के पास सामने से जा रहे एक अन्य वाहन (ट्रेलर) से आगे निकलने के प्रयास में उनकी बस उससे जा टकराई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतना भीषण थी कि करीब 37 वर्षीय चालक तर्कशील सिंह बुरी तरह फंस गया तथा जब तक पुलिस उसे और 70 वर्षीय हरदयाल चंद की मदद करती, तबतक उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि अन्य सभी सभी घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Samay Raina: एक शो से लाखों कमाते, कॉमेडी के साथ साथ शतरंज का भी जुनून

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 17:57 IST