अपडेटेड 3 January 2025 at 23:15 IST
गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने जा रही उत्तर प्रदेश सरकार- CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने जा रही है।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने जा रही है। योगी ने यहां महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में बने गोरखपुर के पहले ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ के लोकार्पण के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
योगी ने पिछले साल गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने आज समारोह में कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है तथा इसके अलावा कुछ माह में राप्ती नगर क्षेत्र में 33 एकड़ में एक बड़ा ‘स्पोर्ट्स सेंटर’ भी बनना शुरू हो जाएगा।
योगी ने कहा,“ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति बनी है। प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से खेल की नई संस्कृति को आगे बढ़ाया है तो प्रदेश में राज्य सरकार भी खिलाड़ियों और खेल की गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के क्रम में राज्य सरकार ने ग्रामीण खेल लीग शुरू किया है। उन्होंने कहा, “हर गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाने के लिए जमीन एवं धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।”
Advertisement
उन्होंने बताया कि सहजनवा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाटी विहार के मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन ‘पीपीपी मोड’ पर कराया जाएगा और यहां खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
Advertisement
एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल करियर बनाने का भी बेहतरीन माध्यम है तथा राज्य सरकार ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देती है। मुख्यमंत्री ने बाबा राघव दास के नाम पर बने ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ का निरीक्षण भी किया।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 3 January 2025 at 23:15 IST