sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:44 IST, February 4th 2025

Uttar Pradesh: प्रेम संबंध के शक में पिता ने की बेटी की हत्या, आत्महत्या का किया प्रयास

संभल जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर प्रेम संबंध के संदेह में अपनी 19 वर्षीय बेटी की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या करने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi police constable shoots himself.
Uttar Pradesh: प्रेम संबंध के शक में पिता ने की बेटी की हत्या, आत्महत्या का किया प्रयास | Image: Representational

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंगलवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर प्रेम संबंध के संदेह में अपनी 19 वर्षीय बेटी की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या करने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना ऐंचौड़ा कम्बोह थानाक्षेत्र के अशरफ पुर गांव की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि मंगलवार को राजपाल ने प्रेम संबंध के शक में अपनी बेटी अंशु (19) की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के बाद खुद भी जहर खा लिया, जिसके बाद उन्हें संभल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हालांकि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है और शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाने से क्या होता है?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 19:44 IST, February 4th 2025