Advertisement

Updated April 22nd, 2024 at 14:02 IST

बरेली से सनसनीखेज खबर, प्री-वेडिंग पार्टी में बिजनेसमैन के बेटे को होटल रेडिसन की छत से फेंका- VIDEO

बरेली में रविवार को एक प्री वेडिंग पार्टी में शराब के नशे में जमकर बवाल हुआ।

Reported by: Ankur Shrivastava
Advertisement

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को एक प्री वेडिंग पार्टी में शराब के नशे में जमकर बवाल हुआ। 5 स्टार होटल रेडिसन में व्यापारी पिता-पुत्र ने दूसरे व्यापारी के बेटे के साथ जमकर मारपीट कर छत से फेंकने का आरोप है। वहीं पीड़ित को गंभीर हालत में  मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीडि़त की पहचान व्यापारी सुरक्षा फोरम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं केमिकल सप्लाई कारोबारी संजय अग्रवाल के बेटे सार्थक अग्रवाल के रूप में हुई है।

राजेंद्र नगर निवासी कारोबारी संजय अग्रवाल का केमिकल सप्लाई का काम है। संजय के अनुसार, शनिवार शाम होटल रेडिसन में ड्राई फ्रूट कारोबारी ब्रजसूरी के भाई का रोका था जिसमें बेटा सार्थक अग्रवाल शामिल हुआ था। तुषार मित्तल निवासी कीर्तिनगर व नंदीकर सक्सेना निवासी प्रेमनगर भी बेटे के साथ थे। समारोह में कपड़ा कारोबारी रिदिम अरोड़ा व उसका पिता सतीश अरोड़ा निवासी जनकपुर दोनों शराब पीये हुए थे।

Advertisement

गाली गलौज हुई और फिर...

दोनों ही रात पौने तीन बजे के करीब बेटे सार्थक से बिना वजह गाली-गलौच करने लगे। मना करने पर सार्थक को जान से मारने की नियत से पहले मारपीट की। फिर होटल की पहली मंजिल की छत से बेटे को नीचे फेंक दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं। आरोपितों का दुस्साहस यहीं नहीं थमा।

Advertisement

बेटे को बचाने आए उसके दोस्त नंदीकर को भी नीचे फेंकने का प्रयास किया। रिदिम में बेहोश की हालत में पड़े बेटे को लात-घूसे मारे। जान से मारने की नियत से तमंचा निकाल लिया। घटना की जानकारी संजय अग्रवाल तक पहुंची तो वह हैरत में पड़ गए।

सीसीटीवी फुटेज में कैद है वारदात

Advertisement

पूरे घटनाक्रम में होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है। दो मिनट 12 सेकेंड की सामने आई फुटेज में आरोपित सार्थक की पिटाई करते दिखते हैं। इस पर वह माफी भी मांग रहा है।

बावजूद आरोपित उसे खींचते हुए ले जाते हैं और नीचे फेंक देते हैं। दोस्त बचाव करने आगे आता है तो उसे भी नीचे फेंकने का दुस्साहस किया जाता है। जैसे-तैसे वह जान बचाता है। मुख्य गेट की पहली मंजिल का यह घटनाक्रम है।

Advertisement

Published April 22nd, 2024 at 13:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo