Published 13:57 IST, September 6th 2024
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बस पलटकर कार के ऊपर गिरी, बच्चा समेत पांच लोग घायल
लखनऊ के बाहरी इलाके में एक निजी बस पलटकर एक कार के ऊपर गिर गई जिससे एक बच्चा सहित करीब पांच लोग घायल हो गए।
UP News: लखनऊ के बाहरी इलाके में एक निजी बस पलटकर एक कार के ऊपर गिर गई जिससे एक बच्चा सहित करीब पांच लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश वर्मा ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब पौने दस बजे मोहनलालगंज इलाके में रायबरेली-लखनऊ मार्ग की है।
पुलिस के अनुसार, एक डबल डेकर बस पलटकर एक कार के ऊपर गिर गई जिससे उसका पिछला हिस्सा दब गया और एक बच्चा वाहन में फंस गया। वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कार से कुछ लोगों बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक बच्चा फंसा रह गया। क्रेन की मदद से बस को हटाया गया और उसे भी बाहर निकाल लिया।’’ उन्होंने बताया कि घटना में चार से पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस विधि कार्रवाई कर रही है।
Updated 13:57 IST, September 6th 2024