sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:57 IST, February 4th 2025

Uttar Pradesh: फतेहपुर में खड़ी मालगाड़ी से टकराई अन्य मालगाड़ी, 2 लोको पायलट घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से अन्य मालगाड़ी के टकराने की दुर्घटना में दो लोको पायलट को मामूली चोट आई।

Follow: Google News Icon
  • share
Deadly Bus Accident In Pakistan: 10 Killed, 16 Injured In Khyber Pakhtunkhwa Province
Uttar Pradesh: फतेहपुर में खड़ी मालगाड़ी से टकराई अन्य मालगाड़ी, 2 लोको पायलट घायल | Image: Representational

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से अन्य मालगाड़ी के टकराने की दुर्घटना में दो लोको पायलट को मामूली चोट आई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण गार्ड का डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए। 

हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ 

उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ पर हुआ। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार, यह मामला ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के अन्तर्गत आता है।

‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के सहायक महाप्रबंधक मनु प्रकाश दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पीछे से आ रही मालगाड़ी में लोको पायलट शिवशंकर यादव और दूसरे सहायक लोको पायलट अनुज राज मौजूद थे। संभवत: लोको पायलट को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।” 

उन्होंने बताया कि पीछे वाली मालगाड़ी के दोनो लोको पायलट को मामूली चोटे आई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गयी। एजीएम दुबे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में क्रेन की मदद से दोनो मालगाड़ियों को पटरी से हटा दिया गया और यातायात बहाल कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि तकनीकी अधिकारियों का दल मामले की जांच में जुटा है। प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि लोको पायलट को संभवत: झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ होगा।

ये भी पढ़ें - जीरा, सौंफ और अजवाइन का पाउडर लेने से क्या होता है? जानें

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 17:57 IST, February 4th 2025