sb.scorecardresearch

Published 17:17 IST, September 11th 2024

उत्तर प्रदेश : उन्नाव में भारी बारिश के बाद हादसा, कच्ची दीवार ढहने से 2 लोगों की दबकर मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार सुबह बारिश के कारण एक कच्ची दीवार ढहने से एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनके पोते की दबकर मौत हो गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
Dairy Owner, 50, Shot Dead In Enmity In UP's Ghaziabad; Son Injured
2 लोगों की दबकर मौत | Image: Unsplash

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार सुबह बारिश के कारण एक कच्ची दीवार ढहने से एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनके पोते की दबकर मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।  उप जिलाधिकारी रामदेव निषाद ने बताया कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बकतौरी खेड़ा गांव में बुधवार सुबह तेज बारिश के कारण एक कच्ची दीवार अचानक ढह गई।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान मवेशियों को खोल रहे बद्री प्रसाद (70) और उनके पोते महेंद्र (30) दीवार के मलबे में दब गये। अधिकारी ने बताया कि दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकालकर हसनगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकालकर हसनगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निषाद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:17 IST, September 11th 2024