अपडेटेड 8 February 2025 at 22:36 IST

Uttar Pradesh: हरदोई में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की, पुलिस ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Shooting, shot dead, gun, firing
Uttar Pradesh: हरदोई में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की, पुलिस ने दी जानकारी | Image: ANI/Representative

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शाहाबाद क्षेत्र के नेवादा गांव की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अर्जित (20) के रूप में हुई है और वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अधिकारी ने बताया, “हमें पता चला है कि अर्जित का अपने माता-पिता से अक्सर विवाद होता था, शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।” उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें - Gurugram: रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट से 2 बच्चियों की मौत, पिता घायल 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 22:36 IST