अपडेटेड 15 February 2025 at 16:18 IST

Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

लखीमपुर जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Undertrail person dies
Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत | Image: PTI

लखीमपुर जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के खैया गांव के पास हुआ जब अवधेश (42) अपनी पत्नी मीना (40), मां गीता (53) और बेटे रोहित (11) के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे।

धौरहरा के पुलिस क्षेत्राधिकारी पीपी सिंह ने बताया कि

धौरहरा के पुलिस क्षेत्राधिकारी पीपी सिंह ने बताया कि खैया गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे सभी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अवधेश, मीना और गीता को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रोहित का उपचार किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि रोहित को लखनऊ रेफर कर दिया गया है और दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - Dates Benefits: रोजाना दो खजूर खाने से सेहत को होंगे कई फायदे

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 16:18 IST