अपडेटेड 26 January 2024 at 18:27 IST

Exclusive: नौकरी के साथ 5 घंटे पढ़ाई... फिर भी सिद्धार्थ गुप्ता कैसे बनें UPPSC PCS टॉपर? खोला राज

UPPSC PCS में टॉप करना सिद्धार्थ गुप्ता के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। इस सफलता के पीछे उनका सालों का संघर्ष है।

Follow : Google News Icon  
UPPCS 2023 Topper Siddharth Gupta
UPPSC PCS टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता | Image: Republic

UPPSC PCS 2023 Topper Siddharth Gupta: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC PCS) परीक्षा 2023 में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता (Topper Siddharth Gupta) ने टॉप किया है। UPPSC PCS प्री, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर 167 पुरुष और 84 महिलाओं समेत कुल 251 उम्मीदवारों को सफलता मिलती है। UPCS टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता फिलहाल बिजनौर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।

यूपी टॉप करना सिद्धार्थ गुप्ता के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। इस मंजिल तक पहुंचने के पीछे उनकी जी तोड़ मेहनत है। रिपब्लिक भारत से बात करते हुए सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि उनको बिल्कुल भरोसा नहीं था कि टॉप करने वाले हैं। रिजल्ट आने पर उनके दोस्त ने बताया कि तुमने टॉप कर लिया है। इसपर भी सिद्धार्थ गुप्ता को भरोसा नहीं हुआ, जब उन्होंने खुद अपना रिजल्ट देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि उन्होंने इतिहास रच दिया था। UPPSC PCS टॉपर बनने की खबर मिलते ही पूरा गुप्ता परिवार में जश्न के माहौल डूब गया।

UPPSC टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता

कैसे की तैयारी और क्या था पैटर्न?

UPPSC PCS में टॉप करना सिद्धार्थ गुप्ता के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। इस सफलता के पीछे उनका सालों का संघर्ष है। सिद्धार्थ गुप्ता फिलहाल बिजनौर में नायब तहसीलदार के पद कार्यरत हैं। उन्होंने रिपब्लिक भारत को बताया कि पहले वो पढ़ाई में 8 से 10 घंटे देते थे। नायब तहसीलदार पर तैनाती के बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और नौकरी के साथ 5 घंटे अपनी पढ़ाई को देते थे। उन्होंने बताया कि मैं अधिकतर रात के समय अपनी तैयारी करता था और सेल्फ स्टडी पर फोकस रखता था।

आगे क्या योजना है?

सिद्धार्थ गुप्ता की इस कामयाबी पर बधाई देने के लिए उनके घर लोगों का तांता लगा है। रिश्तेदारों से लेकर राजनेता तक उनको बधाई देने पहुंच रहे हैं। रिपब्लिक भारत से बात करते हुए UPPSC PCS टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि वो अभी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे। उनका सपना IAS अधिकारी बनना है, लेकिन अभी जो भी पद उन्हें मिलेगा उसके साथ ही आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे।

Advertisement
UPPSC टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता

पहले भी कर चुके हैं UPPSC PCS क्रेक

सिद्धार्थ ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। सिद्धार्थ गुप्ता के पिता किराने का बिजनेस करते हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं। सिद्धार्थ के परिवार ने हमेशा उनको पढ़ाई के लिए उत्साहित किया है। सिद्धार्थ गुप्ता पहले भी UPPSC की परीक्षा पास कर चुके हैं। वो फिलहाल बिजनौर में नायाब तहसीलदार के पद हैं और अब पूरे राज्य में टॉप किया है।

ये भी पढ़ें: चीन के हलक से छीना करोडों का कारोबार, तो भारत सरकार ने विदेशी उद्योगपति को पद्म भूषण से नवाजा

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 January 2024 at 17:12 IST